CDS Exam 2026 Notification Out For 451 Vacancies

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस Blog हम बात करेंगे Combined Defence Services (CDS) Exam की। सुरक्षा बलों में काम करना लाखों भारतीय युवाओं का सपना है और इस CDS Exam के जरिए युवाओं का चयन Indian Military Academy (IMA), Officers Training Academy (OTA), Indian National Army (INA), Internal Auditor and Financial Advisor to the Board (IAFA) में किया जाता है। जो भी उम्मीदवार इन संस्थानों में कार्य करने का सपना देख रहे हैं उन्हें इससे जुड़ी सभी मापदंडों जैसे की Qualifications, Exam Pattern, Syllabus, Salary आदि से जुड़ी जरूरी है। CDS Exam से जुड़ी सभी जानकारी को जानने के लिए Blog को पूरा करें। 

Cds Exam
Cds Exam

Overview Of The Exam

                                                                      UPSC CDS 1
Organization Union Public Service Commission (UPSC)
Exam Name Combined Defence Service Examination (1) 2026
CDS 1 Vacancy 451
Level of Exam National
Mode of Application Online
Registration Dates 10th to 30th December 2025
Selection Process Written Test- Interview- Medical Examination
Language of Written Exam Bilingual
Mode of Examination Offline
Type of Questions Multiple-choice questions
Eligibility Unmarried Males & Females
CDS Exam Duration 2 hours (each paper)
Marking Scheme 1/3 for each incorrect answer
Job Location All Over India
Official Website Click Here

CDS Exam 2026 : Job Profile & Work

CDS परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद पूरी लेफ्टिनेंट के तौर पर बहाली की जाती है।

  • रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के विभाग का नेतृत्व करना तथा इसके सचिव के रूप में कार्य करना।
  • तीनों सेनाओं के सभी मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार।
  • चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का स्थायी अध्यक्ष।
  • तीनों सेनाओं के संगठनों/एजेंसियों/कमांडों का प्रशासन करना।
  • भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, और भारतीय वायु सेना की सैन्य कार्यप्रणाली में अंतर-सेवा संयुक्तता सुनिश्चित करना ।
  • रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग का नेतृत्व करना ।
  • तीनों सेनाओं के सभी मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करना ।
  • रक्षा अधिग्रहण परिषद का सदस्य होना 
  • परमाणु कमान प्राधिकरण के सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करना 
  • तीनों सेनाओं के कामकाज में सुधार लाना 
  • जोखिमों की पहचान करना और उनका आकलन करना ।
  • शमन योजनाएं विकसित करना ।
  • संकटों का प्रबंधन करना ।
  • परमाणु कमान प्राधिकरण के सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करना।
  • तीनों सेनाओं के संचालन, रसद, परिवहन, प्रशिक्षण, सहायता सेवाओं, संचार, मरम्मत और रखरखाव आदि में संयुक्तता लाना।
  • बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना और सेवाओं के बीच संयुक्तता के माध्यम से इसे युक्तिसंगत 

CDS Exam 2026 : Job Location

CDS परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन विभिन्न सैन्य संस्थाओं में होती है। जैसे- IMA (देहरादून), INA (केरल) , AFA (हैदराबाद)  

Indian Military Academy (IMA)

IMA में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त अधिकारी बनने के लिए कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है।

Indian Naval Academy (INA)

सफल अभ्यर्थी INA में भी शामिल हो सकते हैं, जहाँ उन्हें भारतीय नौसेना में भूमिकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है।

Air Force Academy (AFA)

अभ्यर्थी AFA का विकल्प चुन सकते हैं, जहाँ उन्हें भारतीय वायु सेना में अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

Officers Training Academy (OTA)

OTA उम्मीदवारों के लिए एक अन्य अवसर है, जो अल्प-सेवा कमीशन के लिए प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करता है।

CDS Exam 2026 : Job Timing

बात करें काम करने के घंटे की तो यह नियमित नहीं होती है। किसी भी सैनिक संस्थानों में आपको 15 से 16 घंटे ड्यूटी पर तैनात होना होता हैं। अगर आप किसी प्रकार के सैन्य अभियानों आदि में गए हैं तब 15 से 16 घंटे से अधिक समय के लिए भी ड्यूटी करनी होती है। बात करें ऑफिस वर्क की तो यह 8 घंटे की होती है।

CDS Exam 2026 : Upper Grade & Lower Grade

CDS में Upper Grade और Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से है-

  • Upper Grade – General 
  • Lower Grade – Lieutenant

CDS Exam 2026 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार CDS l 2026  के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :

Events UPSC CDS 1 2026 UPSC CDS 2 2026
CDS Application Form 2026 10th December 2025 20th May 2026
Last date to apply  30th December 2025 9th June 2026
CDS Admit Card 2026 April 2026 September 2026
CDS Exam Date 2026 12th April 2026 13th September 2026

Exam Date - इसके अलावा UPSC के द्वारा Exam की तिथि भी जारी कर दी गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार CDS l and CDS ll परीक्षा 12th April 2026 and 13th September 2026 को विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। 

CDS II 2026 Vacancies:

Total number of vacancies : 451

Name of the academy Number of Vacancies
Indian Military Academy, Dehradun 160th (DE) 100
Indian Naval Academy, Ezhimala Course 26
Air Force Academy, Hyderabad Training Course 32
Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) SSC Men
125th SSC (Men) (NT) (UPSC)
275
Officers Training Academy, Chennai SSC Women
125th SSC Women (NT) (UPSC)
18
Total 451

CDS Exam 2026 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार CDS Exam की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इससे जुड़ी योग्यता के बारे में जानना काफी जरूरी है। आपको बता दे कि यह Exam UPSC के द्वारा करवाया जाता है यह Exam साल में दो बार आयोजित किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा है। जिसमें अविवाहित महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। परंतु महिला उम्मीदवार केवल OTA के लिए ही आवेदन कर सकती है। 

Nationality : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Height Male Minimum 157.5 cm
Height female Minimum 152 cm

CDS Exam 2026 : Educational Qualification

जो भी इच्छुक उम्मीदवार CDS Exam की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए शैक्षिक मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो यह सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से है-

  • Indian military Academy (IMA) : जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए। 
  • Officers training academy (OTA) : जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए। 
  • Indian naval Academy (INA) : जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग में पास होने चाहिए। 
  • Air force Academy (AFA) : जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह कक्षा 12वीं Mathematics और Physics विषय के साथ पास होने चाहिए साथ ही वह ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग में पास होने चाहिए।

CDS Exam 2026 : Age Limit

जो भी उम्मीदवार CDS Exam में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं- 

Minimum 20 Years
Maximum 24 Years

Indian Military Academy (IMA)

  1.   Unmarried male 
  2.   उम्मीदवार  का जन्म  2 January, 2003 से पहले और I January , 2008 के बाद का न हो |

Indian Naval Academy (INA)

  1.   Unmarried Male 
  2.   उम्मीदवार  का जन्म  2 January , 2003 से पहले और I January , 2008 के बाद का न हो |

Indian Airforce Academy (AFA)

Minimum age 20 Years 
Maximum age 24 Years 

Officers Training Academy (OTA)

  1.   Unmarried Male 
  2.    उम्मीदवार  का जन्म  2 January , 2003 से पहले और I January , 2008 के बाद का न हो |

Application Fee :

General/OBC/EWS 200
SC/ST/Female 0

CDS Exam 2026: Selection Process

जो भी उम्मीदवार CDS Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें CDS Exam के Selection Process के बारे में अच्छी प्रकार से पता होना चाहिए ताकि वह एक अच्छी रणनीति बनाकर इस एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ Crack कर पायें। बात करें Selection Process की तो इसे तीन चरणों में बांटा जा सकता है। जिसमें Written Examination, SSB Interview, Medical Fitness जैसे टेस्ट शामिल है।

  • Written test 
  • SSB interview 
  • Medical fitness 

Written test : पहले चरण में उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाता है जिन में Mathematics, Reasoning, General Awareness, English आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाते हैं।

SSB Interview : जो भी उम्मीदवार पहले चरण की लिखित परीक्षा को पास कर जाते हैं वह  Interview देने के लिए चयनित किए जाते हैं। यह Interview 5 दिनों तक चलता है जिसे हम दो भागों में बांट सकते हैं। पहला भाग में उम्मीदवारों का intelligence test किया जाता है। इसके द्वारा चयनित उम्मीदवारों का दूसरे भाग में फिर Psychological Test लिया जाता है। कई प्रकार की गतिविधियां जैसे कि Group Discussion आदि जैसी टास्क दिए जाते हैं। अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Interview लिया जाता है जिनमें उनके आंतरिक चरित्र का मूल्यांकन किया जाता है। 

Medical fitness : जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा और Interview पास कर जाते हैं उन्हें फिर Medical Test के लिए बुलाया जाता है जिनमें उन्हें कई Physical and Mental Parameters पर जाँचा जाता है।

CDS Exam 2026: Exam Pattern

जो भी उम्मीदवार CDS Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें Exam Pattern के बारे में अच्छे प्रकार से पता होना चाहिए तभी वह इस Exam में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। CDS Exam Pattern को दो भागों में बांटा जा सकता है जो कि इस प्रकार से हैं- 

Exam Pattern for IMA/ INA/ AFA

इन पदों के लिए परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे Mathematics, General Awareness, English.

Paper 1(English) : पहले पेपर में English की परीक्षा ली जाती है। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। 

Paper 2 (General Awareness) : दूसरे पेपर में General Awareness की परीक्षा ली जाती है। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा को 100 अंकों की होती है।

Paper 3 (Maths) : तीसरी पेपर में Mathematic से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है।

SSB interview : 300 अंकों का Interview लिया जाता है।

For Indian Military Academy, Indian Naval Academy and Air Force Academy
SNo Subject Maximum Marks Duration
1 English 100 2 hours
2 General Knowledge 100 2 hours
3 Elementary Mathematics 100 2 hours

Exam Pattern for OTA

Paper 1(English) : पहले पेपर में English की परीक्षा ली जाती है। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। 

Paper 2 (General Awareness) : दूसरे पेपर में General Awareness की परीक्षा ली जाती है। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा को 100 अंकों की होती है।

SSB interview : 200 अंकों का Interview लिया जाता है।

For Officers’ Training Academy
SNo Subject Maximum Marks Duration
1 English 100 2 hours
2 General Knowledge 100 2 hours

CDS Exam 2026: Syllabus

English Syllabus
  • Reading comprehension 
  • Spotting error 
  • Synonyms and antonyms 
  • Idioms and phrases 
  • Pera jumble 
  • Sentence improvement 
  • Grammar
  • Fill in the blanks 
Math Syllabus
  • Number system 
  • Ratio and proportion 
  • Percentage 
  • Time and work 
  • Time speed and distance 
  • LCM HCF 
  • Pipe and cistern 
  • Profit and loss 
  • Simple interest and compound interest 
  • Algebra 
  • Trigonometry 
  • Mensuration 
  • Geometry 
  • Statistics etc.
General Awareness 
  • Indian governance and polity 
  • History 
  • Art and culture 
  • Economy 
  • Geography
  • Environment 
  • National and international current affairs 
  • General science - Physics, Chemistry, Biology 
  • Defence related questions

CDS Exam 2026: Result

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘CDS ll 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

CDS Exam 2026: Admit Card 

UPSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां CDS l 2026  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

CDS Exam 2026: RWA Updates

जो भी उम्मीदवार CDS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह Rojgar with Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं जहाँ उन्हें इस Exam से जुड़ी सभी जानकारी बेहतर ढंग से समझाई जाएगी जिससे उन्हें तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। Rojgar with Ankit Youtube Channel पर CDS से जुड़ी Free Foundation Course भी उपलब्ध है जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी को एक नई दिशा दे सकते है।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
KVS & NVS Vacancies Increased : Latest Recruitment Update Bihar Government Renames Three Departments : Official Update. Diwali Set to Join the List as the 16th Intangible Heritage Site RRB NTPC CBT 2 : Latest Two Major Updates You Must Know RRB Group D 62,000 Vacancies : Kya Hai Sach ?