विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन 2024 (World Telecommunication Standardization Conference (WTSA)) का आयोजन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक नई दिल्ली में किया जाएगा|
उद्देश्य: 6-जी, आर्टिफिशयिल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा और क्वांटम प्रौद्योगिकी (quantum technology) जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के मानकों (standards) का भविष्य तय करना
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन (WTSA):
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ मानकीकरण क्षेत्र (International Telecommunication Union Standardization Sector (ITU-T)) के शासी सम्मेलन (governing conference) के रूप में कार्य करता है। यह कार्यक्रम वैश्विक दूरसंचार मानकों (Global telecommunications standards) को स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता |यह वर्ष 2000 से प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित किया जाता है।
Responses