प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 'चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान' शुरू किया. इस अभियान का मकसद भारतीय प्रवासियों को अतुल्य भारत के राजदूत बनने और भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है.
इस अभियान के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने 'देखो अपना देश लोगों की पसंद' अभियान के बारे में जानकारी दी, जहां सरकार द्वारा अगले 2 वर्षों में पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए 40 स्थानों की पहचान की गई है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि अभियान के अंतर्गत, सरकार जनता की राय के आधार पर सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों का विकास करेगी।