नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) नामीबिया के लिए UPI की तरह इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम डेवलप करने में मदद करने की घोषणा की। NIPL ने इसके लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BON) के साथ एक एग्रीमेंट में साइन किया है।
उद्देश्य - अफ्रीकी देश में डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस को बढ़ाना, रियल टाइम पर पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और मर्चेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन (P2M) को सपोर्ट करना| यह इंटरनेशनल मार्केट में UPI स्टैक को डिप्लॉय करने के लिए किसी केंद्रीय बैंक के साथ NPCI का पहला कोलेब्रेशन है।
राजधानी- विंडहोक
मुद्रा- नामीबियाई डॉलर