Current Affairs Today (31 October 2025)
- हाल ही में महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ कौन बनी हैं? मारिजाने कैप
- हाल ही में मोनी ने एशियाई युवा खेलों 2025 में लड़कियों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में रेड कमांड ऑपरेशन कहाँ चलाया जा रहा है? ब्राज़ील
- 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा? गोवा
- हाल ही में किस देश ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले पोसाइडन अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण किया है? रूस
- हाल ही में 34वाँ मेला ‘ग़दरी बाबेयाँ दा‘ कहाँ शुरू हुआ है? जालंधर
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय शाही राज्य संग्रहालय की आधारशिला कहाँ रखेंगे? गुजरात
- हाल ही में ‘आदर्श युवा ग्राम सभा‘ पहल का शुभारम्भ कहाँ किया गया? नई दिल्ली
- हाल ही में किस राज्य पुलिस ने “साइबर जागो” अभियान लॉन्च किया है? पंजाब
- हाल ही में T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज कौन बने हैं? सूर्यकुमार यादव
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
