Current Affairs Today (30 September 2025)
- हाल ही में तूफ़ान बुआलोई ने किस देश को प्रभावित किया है? वियतनाम
- हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की जाँच के लिए किसकी अध्यक्षता में जाँच आयोग गठित किया है? अरुणा जगदीशन
- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ ज़िले को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िले के रूप में चुना गया है? जम्मू-कश्मीर
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों को दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है? ईरान
- हाल ही में विश्व हृदय दिवस 2025 कब मनाया गया है? 29 सितंबर
- हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब किसने जीता है? भारत
- हाल ही में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? सुधांशु वत्स
- हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी कौन बने हैं? डॉ. कणाद दास
- हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने दूसरे राष्ट्रीय मध्यस्थता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन कहाँ किया है? भुवनेश्वर
- हाल ही में भारत का पहला एकीकृत ऑन्कोलॉजी अनुसंधान केंद्र कहाँ शुरू हुआ है? गोवा
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel