Current Affairs Today (30 July 2025)
- हाल ही में 11वां मालाबार नदी महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया? केरल
- हाल ही में जस्टिन एनसेंगियुम्वा को किस देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है? रवांडा
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की है? बिहार
- हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया है? गोरखपुर
- हाल ही में भारत का पहला पूर्ण हिंदी माध्यम MBBS कॉलेज कहाँ स्थापित किया जाएगा? जबलपुर
- हाल ही में ‘ज्ञान भारतम मिशन’ का शुभारंभ किसने किया है? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में प्रलय मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
- हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं? जो रूट
- हाल ही में 170 घंटे भरतनाट्यम प्रस्तुति के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में किसे शामिल किया गया है? रेमोना एवेट पेरेरा
- हाल ही में IBSF वर्ल्ड 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 2025 (पुरुष वर्ग) किसने जीती है? राइली पॉवेल
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel