76वें गणतंत्र दिवस परेड में ‘महाकुंभ 2025’ पर आधारित उत्तर प्रदेश की झांकी ने पहला स्थान हासिल किया|
दूसरा स्थान: त्रिपुरा- "शाश्वत श्रद्धा: त्रिपुरा में 14 देवताओं की पूजा - खर्ची पूजा" (Eternal Reverence: The Worship of 14 Deities in Tripura - Kharchi Puja)
तीसरा स्थान: आंध्र प्रदेश- "एटिकोप्पाका बोम्मलु - पर्यावरण-अनुकूल लकड़ी के खिलौने (Etikoppaka Bommalu - Eco-Friendly Wooden Toys)"
सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता (best marching contingent)- जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स (Jammu & Kashmir Rifles)
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)/सहायक बल श्रेणी (Central Armed Police Forces CAPF/auxiliary forces category) में- दिल्ली पुलिस मार्चिंग दस्ता (Delhi Police Marching Contingent)
केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों (central ministries/departments) में से जनजातीय कार्य मंत्रालय (ministry of tribal affairs) को उसकी झांकी “जनजातीय गौरव वर्ष (Janjatiya Gaurav Varsh)” के लिए पुरस्कृत किया गया|