- भारतीय समाचार पत्र दिवस कब मनाया जाता है? 29 जनवरी
- हाल ही में किस देश की मशहूर पॉप सिंगर डानी ली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है? ब्राज़ील
- हाल ही में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है? नई दिल्ली
- हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2024 को कौनसी बार बजट पेश करेंगी? छठी
- हाल ही में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे मिला है?
रणबीर कपूर - हाल ही में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे मिला है?
12th फेल - हाल ही में ICC ने किस भारतीय खिलाड़ी को ‘पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2023’ के लिए चुना है? विराट कोहली
- हाल ही में साइक्लिंग वेलोड्रोम में लड़कियों की केरिन दौड़ में विमला माचरा ने कौनसा पदक जीता है? स्वर्ण
- ‘थाईपुसम त्यौहार’ मुख्यत किस राज्य से सम्बंधित है? तमिलनाडु
- टाटा ने, भारत की पहली प्राइवेट हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है? एयरबस
30 January 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit
1
भारतीय समाचार पत्र दिवस 29 जनवरी मनाया जाता है
भारतीय समाचार पत्र दिवस हर साल 29 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन का मकसद, भारतीय समाचार पत्रों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. 29 जनवरी, 1780 को ब्रिटिश राज के तहत जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने 'द बंगाल गजट' नाम का अखबार प्रकाशित किया था. यह भारत और एशिया का पहला मुद्रित समाचार पत्र था. यह एक आयरिश व्यक्ति द्वारा शुरू किया गया साप्ताहिक अंग्रेजी समाचार पत्र था. इसे 'कलकत्ता जनरल एडवर्टाइजर' और 'हिक्कीज गजट' के नाम से भी जाना जाता है.
2
जापान देश ने प्रशांत महासागर में 54 हज़ार टन परमाणु संयंत्र का दूषित कचरा बहाने का फ़ैसला किया है
जापान, प्रशांत महासागर में 54 हज़ार टन परमाणु संयंत्र का दूषित कचरा बहा रहा है. जापान के फ़ुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालक टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (टेप्को) ने वित्त वर्ष 2024 में संयंत्र से दूषित कचरा बहाने का फ़ैसला किया है. फ़ुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दूषित पानी के भंडारण टैंक क्षमता के करीब हैं. 2011 के भूकंप और भीषण सुनामी में नष्ट होने के बाद से इसमें पानी जमा हो रहा है. जापान ने फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र से उपचारित अपशिष्ट जल को प्रशांत महासागर में छोड़ना शुरू कर दिया है. इससे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कहा है कि वह जापान से समुद्री भोजन का आयात रोक देगा. फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र एक जटिल, अत्यधिक खतरनाक विषाक्त अपशिष्ट स्थल बना हुआ है. यहां 5,000 से ज़्यादा कर्मचारी हर दिन इतिहास के सबसे जटिल, महंगे परमाणु सफ़ाई का आविष्कार और आयोजन कर रहे हैं|
3
ज़ोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के लिए RBI से मंजूरी मिली है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो की सहायक कंपनी ज़ोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL) को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने का लाइसेंस दिया है. यह लाइसेंस 24 जनवरी, 2024 से लागू है. इस लाइसेंस के बाद, ज़ोमैटो के प्लेटफ़ॉर्म से पेमेंट भी किया जा सकेगा. ज़ोमैटो को प्रीपेड वॉलेट जारी करने की भी मंजूरी मिली है |
4
ब्राज़ील देश की मशहूर पॉप सिंगर डानी ली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है
ब्राज़ील की मशहूर पॉप सिंगर डानी ली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि डानी ली ने हाल ही में लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी. लिपोसक्शन सर्जरी में शरीर के कुछ हिस्सों से एक्स्ट्रा फैट को हटाया जाता है. डानी ली की मौत गलत लिपोसक्शन सर्जरी की वजह से हुई समस्याओं के चलते हुई. 42 साल की उम्र में उनके निधन से ब्राज़ील की म्यूज़िक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.
5
'परीक्षा पे चर्चा' का सातवां संस्करण नई दिल्लीशुरू हुआ है
परीक्षा पे चर्चा का सातवां संस्करण 29 जनवरी, 2024 को सुबह 11 बजे भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत की. इस कार्यक्रम के लिए माई गोव पोर्टल पर लगभग दो करोड़ 26 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था. कार्यक्रम में लगभग 3,000 प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत की.
6
आईसीसी ने श्रीलंका देश के क्रिकेट बोर्ड से सस्पेंशन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरफ से राहत मिल गई है. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लघंन के लिए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रविवार को तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट को राहत दी है. श्रीलंका क्रिकेट से बैन अब हट चुका है.
7
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के 21 दिवसीय 'भारत रंग महोत्सव' का आयोजन मुंबई किया जायेगा
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का 21 दिवसीय भारत रंग महोत्सव, 1 फ़रवरी, 2024 को मुंबई में शुरू होगा. यह महोत्सव मुंबई के नेशनल सेंटर फ़ॉर द परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में आयोजित किया जाएगा. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और एनएसडी के अध्यक्ष परेश रावल इसका उद्घाटन करेंगे. इस साल महोत्सव की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम-वंदेभारंगम' है. इसका मकसद दुनिया को रंगमंच के ज़रिए एक साथ लाना है.
यह महोत्सव 15 शहरों में आयोजित किया जाएगा. इनमें दिल्ली, मुंबई, अगरतला, बेंगलुरु, भुज, भुवनेश्वर, डिब्रूगढ़, गंगटोक, जोधपुर, पटना, पुणे, रामनगर, श्रीनगर, वाराणसी, और विजयवाड़ा शामिल हैं. यह महोत्सव 150 से ज़्यादा प्रदर्शनों के साथ-साथ कई कार्यशालाओं, वार्ताओं, और मास्टरक्लास का आयोजन करेगा. इससे भारतीय और विश्व थिएटर परंपराओं का समृद्ध मेल तैयार होगा. भारत रंग महोत्सव की शुरुआत साल 1999 में हुई थी. यह दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर फ़ेस्टिवल है.
8
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2024 को छठी बार बजट पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने पहला बजट जुलाई 2019 में पेश किया था। भारत में सबसे ज़्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर 10 बार देश का आम बजट पेश किया. मोरारजी देसाई के बाद सबसे ज़्यादा 9 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पी. चिदंबरम के नाम है. प्रणब मुखर्जी ने 8 बार बजट पेश किया है. मोरारजी देसाई ने अंतरिम बजट समेत लगातार छह बार बजट पेश किया था. वे 13 मार्च, 1958 से 29 अगस्त, 1963 तक देश के वित्त मंत्री रहे थे.
1 फ़रवरी, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी.इसके साथ ही वह लगातार छठा बजट पेश करने वाली इतिहास की दूसरी वित्त मंत्री बन जाएंगी. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम था.
9
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड रणबीर कपूर मिला है
69वें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी और 28 जनवरी को अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड बांटे गए. इस साल के फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में इन लोगों को अवॉर्ड मिला:
बेस्ट एक्टर - रणबीर कपूर (एनिमल)
बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट डायरेक्टर - विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल)
बेस्ट फिल्म - 12th फेल
बेस्ट प्लेबैक सिंगर - भूपिंदर बब्बल (एनिमल का गाना 'अर्जन वैली')
बेस्ट प्लेबैक गायिका - शिल्पा राव ('बेशर्म रंग')
इस साल के फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में टेक्निकल कैटेगरी में भी अवॉर्ड बांटे गए. इनमें से कुछ अवॉर्ड ये रहे:
बेस्ट कोरियोग्राफ़ी - गणेश आचार्य (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में 'व्हाट झुमका' गाने के लिए)
बेस्ट एडिटिंग - 12th फेल
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - सैम बहादुर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़ी - थ्री ऑफ़ अस.
Author
Responses