Current Affairs Today ( 30 December 2025)
- हाल ही में पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ कौन बने हैं? सोनम येशे
- हाल ही में वैदेही चौधरी ने किसे हराकर W35 सोलापुर 2025 टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है? मिचिका ओज़ेकी
- हाल ही में 87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब किसने जीता है? सूर्या करिश्मा तामिरी
- हाल ही में चर्चित ओल चिकी लिपि का संबंध किस भाषा से है? संथाली
- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी के बेसिन पर रेत के टीलों पर घोंसला बनाने वाले पक्षियों के प्रजनन स्थलों की सुरक्षा के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है? गंगा
- हाल ही में क्षेत्रीय स्तर की प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (RPREX-2025) किसने किया है? भारतीय तटरक्षक बल
- हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस अंतरिक्ष केन्द्र में तीसरे लॉन्च पैड (TLP) को मंजूरी दी है? सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र
- हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसे गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) के रूप में संचालन की अनुमति दी है? आर्यमान फाइनेंशियल आर्म
- 1 जनवरी से कौन सा देश भारतीय निर्यात पर से 100% शूल्क हटाएगा? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में किस देश के उपग्रह कोसर 1.5 का प्रक्षेपण किया गया है? ईरान
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
