30 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today ( 30 December 2025)

 

  1. हाल ही में पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ कौन बने हैं? सोनम येशे
  2. हाल ही में वैदेही चौधरी ने किसे हराकर W35 सोलापुर 2025 टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है? मिचिका ओज़ेकी
  3. हाल ही में 87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब किसने जीता है? सूर्या करिश्मा तामिरी
  4. हाल ही में चर्चित ओल चिकी लिपि का संबंध किस भाषा से है? संथाली
  5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी के बेसिन पर रेत के टीलों पर घोंसला बनाने वाले पक्षियों के प्रजनन स्थलों की सुरक्षा के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है? गंगा
  6. हाल ही में क्षेत्रीय स्तर की प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (RPREX-2025) किसने किया है? भारतीय तटरक्षक बल
  7. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस अंतरिक्ष केन्द्र में तीसरे लॉन्च पैड (TLP) को मंजूरी दी है? सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र
  8. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसे गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) के रूप में संचालन की अनुमति दी है? आर्यमान फाइनेंशियल आर्म
  9. 1 जनवरी से कौन सा देश भारतीय निर्यात पर से 100% शूल्‍क हटाएगा? ऑस्ट्रेलिया
  10. हाल ही में किस देश के उपग्रह कोसर 1.5 का प्रक्षेपण किया गया है? ईरान

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

  • 1

    पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ सोनम येशे बने हैं|

    भूटान के सोनम येशे (Bhutan's Sonam Yeshey) हाल ही में पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच (T20 International match) में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने हैं| यह उपलब्धि उन्होंने म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी20आई में हासिल की| उन्होंने चार ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट लिए, जिससे म्यांमार की टीम 45 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि भूटान ने 127/9 रन बनाए|

  • 2

    वैदेही चौधरी ने मिचिका ओज़ेकी को हराकर W35 सोलापुर 2025 टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है|

    हाल ही में वैदेही चौधरी ने जापान की मिचिका ओज़ेकी (Japan’s Michika Ozeki) को हराकर महाराष्ट्र में आयोजित W35 सोलापुर 2025 टेनिस टूर्नामेंट (W35 Solapur 2025 Tennis Tournament) में महिला एकल का खिताब (women’s singles title) जीता है|

  • 3

    87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब सूर्या करिश्मा तामिरी ने जीता है|

    हाल ही में सूर्या करिश्मा तामिरी ने तन्वी पात्रि को हराकर विजयवाड़ा में आयोजित 87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (87th Senior National Badminton Championships) में महिला एकल (Women’s Singles) का खिताब जीता है| पुरुष एकल (Men’s Singles): रित्विक संजीवी एस , पुरुष युगल (Men’s doubles): ए. हरिहरन और रुबन कुमार , महिला युगल (women’s doubles): शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट , मिश्रित युगल (mixed doubles): सत्विक रेड्डी के और राधिका शर्मा|

  • 4

    चितवन हाथी और पर्यटन महोत्सव का 19वां संस्करण नेपाल में आयोजित किया गया है|

    हाल ही में चितवन हाथी और पर्यटन महोत्सव (Chitwan Elephant and Tourism Festival) का 19वां संस्करण 26 से 28 दिसंबर तक नेपाल की पर्यटन राजधानी सौराहा में आयोजित किया गया है| यह त्योहार सौराहा के बघमारा बफर ज़ोन सामुदायिक वन (Baghmara Buffer Zone Community Forest) में मनाया गया| यह उत्सव रत्ननगर नगरपालिका के संरक्षण में चितवन के क्षेत्रीय होटल एसोसिएशन नेपाल द्वारा आयोजित किया जाता है और इसे यूनाइटेड एलीफेंट ऑपरेशन कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा सह-आयोजित किया जाता है|

  • 5

    चर्चित जीन थेरेपी ITVISMA का संबंध स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी रोग से है|

    अबू धाबी का शेख खलीफा मेडिकल सिटी (Abu Dhabi’s Sheikh Khalifa Medical City) दुनिया का पहला हॉस्पिटल बन गया है जिसने स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (spinal muscular atrophy) के लिए एक बार दी जाने वाली जीन थेरेपी ITVISMA प्रदान की है| संयुक्त अरब अमीरात (UAE), संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के बाद, इस थेरेपी को अनुमोदित (authorise) करने वाला दुनिया का दूसरा देश है| नोवार्टिस (Novartis) द्वारा विकसित, ITVISMA रीढ़ की हड्डी की स्नायु सम्बन्धी जीवाणु कमजोरी (स्पाइनल मस्कुलर ऐट्रोफी) की आनुवंशिक जड़ को लक्षित करता है, दोषपूर्ण SMN1 जीन को बदलकर, जिससे सर्वाइवल मोटर न्यूरॉन प्रोटीन (survival motor neuron protein) का उत्पादन संभव हो सके| स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक आनुवंशिक विकार (genetic disorder) है, एक दुर्लभ और प्रगतिशील स्नायु-मांसपेशी विकार (progressive neuromuscular disorder) जो मांसपेशियों की कमजोरी का कारण बनता है और जीवन-घातक जटिलताओं को उत्पन्न कर सकता है|

  • 6

    चर्चित ओल चिकी लिपि का संबंध संथाली भाषा से है|

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 दिसंबर, 2025 को झारखंड के जमशेदपुर में 22वें पारसी महा (22nd Parsi Maha) और ओल चिकी लिपि (Ol Chiki script) की शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया| ओल चिकि संथाली भाषा की लिपि है, जिसे पंडित रघुनाथ मुर्मू ने 1925 में बनाया था| इसमें 30 अक्षर हैं, एक ध्वन्यात्मक प्रणाली (phonetic system) है, और इसे बाईं से दाईं दिशा में लिखा जाता है|

  • 7

    केंद्र सरकार ने गंगा नदी के बेसिन पर रेत के टीलों पर घोंसला बनाने वाले पक्षियों के प्रजनन स्थलों की सुरक्षा के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है|

    नई दिल्ली में एनएमसीजी (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) की कार्यकारी समिति की 68वीं बैठक (68th meeting of the Executive Committee of the National Mission for Clean Ganga (NMCG)) के दौरान, सरकार ने गंगा बेसिन (Ganga basin) में लुप्तप्राय पक्षियों (endangered bird species) के संरक्षण के लिए भारतीय स्किमर (Indian Skimmer) सहित रेत के टीलों पर घोंसला बनाने वाले पक्षियों (sandbar-nesting birds) के प्रजनन स्थलों (breeding habitats) की सुरक्षा के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है| यह पहल, नामामी गंग मिशन-2 के तहत, दीर्घकालिक निगरानी, सामुदायिक भागीदारी और प्रमाण-आधारित संरक्षण पर केंद्रित है|

  • 8

    क्षेत्रीय स्तर की प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (RPREX-2025) भारतीय तटरक्षक बल ने किया है|

    भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard (ICG)) ने हाल ही में मुंबई के तट के पास क्षेत्रीय स्तर की प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (Regional Level Pollution Response Exercise (RPREX-2025)) किया| उद्देश्य: तेल फैलाव प्रतिक्रिया और समुद्री प्रदूषण नियंत्रण (oil spill response and marine pollution control) के लिए तैयारियों का परीक्षण करना|

  • 9

    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में तीसरे लॉन्च पैड (TLP) को मंजूरी दी है|

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (Satish Dhawan Space Centre of ISRO) में तीसरे लॉन्च पैड (Third Launch Pad (TLP)) को मंजूरी दी है| इस परियोजना में इसरो के अगली पीढ़ी के लॉन्च रॉकेट के लिए आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा लॉन्च इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना और साथ ही श्रीहरिकोटा में दूसरे लॉन्च पैड के लिए स्टैंडबाय लॉन्च पैड के रूप में सहायता प्रदान करना शामिल है| व्यय: कुल 3984.86 करोड़ रुपये | भारतीय अंतरिक्ष रॉकेट प्रणालियां अभी तक पूरी तरह से दो लॉन्च पैड पर निर्भर हैं- पहला लॉन्च पैड (First Launch Pad (FLP) और दूसरा लॉन्च पैड (Second Launch Pad (SLP)|

  • 10

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने आर्यमान फाइनेंशियल आर्म को गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) के रूप में संचालन की अनुमति दी है|

    आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Aryaman Financial Services Limited) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आर्यमान फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड (Aryaman Finance (India) Limited), को गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (Non-Banking Financial Institution (NBFC) के रूप में संचालन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI)) से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है| श्रेणी: प्रकार II एनबीएफसी-नॉन-डिपॉजिट लेने वाली-निवेश और क्रेडिट कंपनी| NSM के तहत, देशभर में 37 सुपरकंप्यूटर स्थापित किए गए हैं जिनकी संयुक्त कंप्यूट क्षमता 39 पेटाफ्लॉप्स (petaFLOPS) है| सुपरकंप्यूटिंग क्षमता को पेटाफ्लॉप्स में मापा जाता है|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top