- हाल ही में रेलवे बोर्ड के पहले दलित अध्यक्ष और CEO कौन बने हैं? सतीश कुमार
- हाल ही में किस योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाई गई है? जन धन योजना
- अंतर्राष्ट्रीय फार्मा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदर्शनी, IPHEX 2024 का उद्घाटन कहाँ किया गया? ग्रेटर नोएडा
- हाल ही में उत्तर रेलवे ने लखनऊ डिवीजन के कितने रेलवे स्टेशनों को नए नाम दिए हैं? 8
- हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम शुरू किया है? सड़क परिवहन मंत्रालय
- हाल ही में भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए किस नाम से ओरल वैक्सीन विकसित किया है? हिलचोल-आर
- हाल ही में भारतीय दल ने 17वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में कुल कितने पदक जीते? 5 पदक
- हाल ही में किस देश में पहली बार महिला सरकारी प्रवक्ता की नियुक्ति हुई है? ईरान
- हाल ही में चर्चा में रहा, न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) किस मंत्रालय से संबंधित है? शिक्षा मंत्रालय
- हाल ही में असम में पहली बार मिथुन (बोस फ्रंटलिस) की उपस्थिति दर्ज की गई है, यह क्या है? अर्ध-जंगली जानवर
30 August Current Affairs Rojgar With Ankit 2024
1
रेलवे बोर्ड के पहले दलित अध्यक्ष और CEO सतीश कुमार बनें हैं|
इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO बनाया गया है। वह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित हैं। सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा CEO जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे।
2
जन धन योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाई गई है|
10 साल पहले 28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की गई थी। देश में इस समय 53.13 करोड़ जन-धन अकाउंट हैं। इनमें करीब 2.3 ट्रिलियन रुपए पड़े हुए हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी अकाउंट एक्टिव हैं। अगस्त, 2024 तक इन अकाउंट का औसत बैलेंस 4352 रुपए हो गया है, जो कि मार्च, 2015 में 1,065 रुपए था। जन-धन योजना में एक लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है। वहीं, इस योजना में लाभार्थी को 10 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। साथ ही जन-धन अकाउंट खुलने के बाद लाभार्थी को रूपे डेबिट कार्ड भी मिलता है। इसके साथ ही जन-धन अकाउंट आप बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है।
3
अंतर्राष्ट्रीय फार्मा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदर्शनी, IPHEX 2024 का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा में किया गया|
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत स्वास्थ्य सेवा का एक विश्वस्तरीय किफायती गंतव्य और फार्मा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी देश के रूप में उभरा है। केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फार्मा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन -दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फार्मा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदर्शनी (IPHEX 2024) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय फार्मास्यूटिकल उद्योग से दुनिया के स्वास्थ्य सेवा का संरक्षक बनने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
4
उत्तर रेलवे ने लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नए नाम दिए हैं|
उत्तर प्रदेश में उत्तर रेलवे ने आठ रेलवे स्टेशनों को नए नाम दिए हैं। संबद्ध अधिकारियों ने परिवर्तित नामों का अनुमोदन किया है। ये स्टेशन लखनऊ डिवीजन के हैं। इनमें कासिमपुर हाल्ट को अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा। जायस को गुरु गोरखनाथ धाम का नया नाम दिया गया है। इसी तरह मिश्रौली का नाम बदलकर मां कालीकल धाम किया गया है। बानी स्टेशन अब स्वामी परमहंस और निहालगढ़ को महाराज बिजली पासी के रूप में जाना जाएगा। अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट को अमर शहीद भाले सुलतान और फुरसतगंज का नाम बदलकर कापेश्वर नाथ धाम किया गया है
5
सड़क परिवहन मंत्रालय ने स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम शुरू किया है|
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में अयोग्य प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रणाली बनाने के लिए स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन स्क्रैपिंग नीति शुरू की है। कार्यक्रम और नीति को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं और स्वचालित परीक्षण स्टेशनों के नेटवर्क के माध्यम से लागू किया जाएगा।
उद्देश्य - कबाड़ हो चुके निजी स्वामित्व वाले वाणिज्यिक और यात्री वाहनों को हटाने उनकी जगह कम प्रदूषण वाले नए वाहनों को लाने की रणनीति तैयार करना ।
6
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए हिलचोल-आर नाम से ओरल वैक्सीन विकसित किया है|
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए एक नया ओरल वैक्सीन विकसित किया है। हिलचोल-आर नाम का यह टीका हिल्मेन लैबोरेट्रीज से लाइसेंस के तहत विकसित किया गया है।
7
भारतीय दल ने 17वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में कुल 5 पदक जीते|
पांच विद्यार्थियों के भारतीय दल ने ब्राजील में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 17वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में एक स्वर्ण तथा चार रजत पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता रियो डी जनेरियो के वासूरस में 17 से 26 अगस्त, 2024 तक आयोजित की गई थी। बेंगलुरु के दक्ष तायलिया ने सोने का तमगा हासिल किया है, जबकि पुणे के आयुष कुठारी और सानिध्य सराफ, हैदराबाद के बानीब्रता माजी तथा बिहार के पाणिनि ने रजत पदक जीते हैं। पदक तालिका में भारत आठवें स्थान पर रहा। भारत अगले वर्ष अगस्त में मुंबई में अगले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड की मेजबानी करेगा।
8
ईरान में पहली बार महिला सरकारी प्रवक्ता की नियुक्ति हुई है|
ईरान में पहली बार महिला सरकारी प्रवक्ता (government spokesperson) की नियुक्ति हुई है। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के सुझाव और कैबिनेट मंत्रियों की मंजूरी के साथ फतेमेह मोहजेरानी को पहली महिला सरकारी प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।
राजधानी- तेहरान
मुद्रा- ईरानी रियाल
9
चर्चा में रहा, न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) शिक्षा मंत्रालय से संबंधित है|
शिक्षा मंत्रालय ने न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP New India Literacy Program) के तहत ‘साक्षरता’ और ‘पूर्ण साक्षरता’ को परिभाषित किया। उद्देश्य - पूरे भारत में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के बीच साक्षरता को बढ़ावा देना है।
यह 2022-2027 के लिए 1037.90 करोड़ रुपये के बजट के साथ एक केंद्र प्रायोजित योजना है। NILP के पांच घटक हैं: बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल, और निरंतर शिक्षा।
लाभार्थियों की पहचान घर-घर सर्वेक्षण और मोबाइल ऐप पंजीकरण के माध्यम से की जाती है। योजना शिक्षण के लिए स्वयंसेवकों पर निर्भर करती है और DIKSHA प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करती है।
10
असम में पहली बार मिथुन (बोस फ्रंटलिस) की उपस्थिति दर्ज की गई है, यह अर्ध-जंगली जानवर है|
असम ने पहली बार दीमा हसाओ में मिथुन, एक अर्ध-जंगली जानवर की उपस्थिति दर्ज की है। पहले, मिथुन को पशुधन जनगणना में “अन्य” श्रेणी के अंतर्गत गिना जाता था। मिथुन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड का राज्य पशु है और मिजोरम और मणिपुर में भी पाया जाता है। ICAR-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मिथुन के वैज्ञानिक खोज टीम का हिस्सा थे। ग्रामीणों ने मिथुन की आबादी में पिछली गिरावट की सूचना दी। यह खोज पारिस्थितिक पर्यटन और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा दे सकती है। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सितंबर 2023 में मिथुन को मांस पशु के रूप में मान्यता दी।
Author
Responses