केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी (Shri Pralhad Venkatesh Joshi, Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution and New and Renewable Energy) ने मूल्य निगरानी प्रणाली (पीएमएस) price monitoring system मोबाइल ऐप के 4.0 संस्करण (Version 4.0) की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने मूल्य निगरानी के अंतर्गत 16 अतिरिक्त वस्तुओं को शामिल किया है। दैनिक मूल्यों की निगरानी के अंतर्गत पहले से ही 22 वस्तुओं शामिल हैं। अब कुल 38 वस्तुओं के मूल्यों की निगरानी की जाएगी। विभाग 34 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 550 केन्द्रों से दैनिक कीमतों की निगरानी कर रहा है। 38 वस्तुओं का कुल सीपीआई भार (total cpi weight) में लगभग 31 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि 22 वस्तुओं का सीपीआई भार 26.5 प्रतिशत है। नई जोड़ी गई 16 वस्तुओं में बाजरा, ज्वार, रागी, सूजी (गेहूं), मैदा (गेहूं), बेसन, घी, मक्खन, बैंगन, अंडा, काली मिर्च, धनिया, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और केला शामिल हैं। संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है। राष्ट्रीय आवास बैंक के अनुसार, भारत सरकार द्वारा उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद संजय शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया