Current Affairs Today (29 September 2025)
- हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) सेवाएँ किस देश में शुरू की गई हैं? क़तर
- हाल ही में प्रवासियों के लिए भारत की पहली स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना “नोर्का केयर” किस राज्य में शुरू की गई है? केरल
- हाल ही में किस देश ने वर्ष 2030 तक दुनिया की पहली बंद ईंधन चक्र (closed fuel cycle) वाली परमाणु ऊर्जा प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है? रूस
- हाल ही में भारत सरकार ने किस संस्थान को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के लिए संयुक्त राष्ट्र उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया है? IIT मद्रास
- हाल ही में “भारत में बच्चे 2025” रिपोर्ट का चौथा अंक किस मंत्रालय ने जारी किया है? सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
- हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर कौन बने हैं? रविचंद्रन अश्विन
- हाल ही में चर्चित “रैंप (MSME प्रदर्शन में वृद्धि और तेजी लाना) महिला त्वरण कार्यक्रम” का संबंध किस राज्य से है? तेलंगाना
- हाल ही में किस कंपनी ने चेन्नई में भारत की पहली उन्नत 3D प्रिंटिंग सुविधा लॉन्च की है? अग्निकुल कॉसमॉस
- हाल ही में UNEP यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ 2025 पुरस्कार किस भारतीय को दिया गया है? जिनाली मोदी
- हाल ही में किस राज्य के गोकुल जलाशय और उदयपुर झील को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया है? बिहार
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel