संचार मंत्रालय के डाक विभाग (Postal Department of the Ministry of Communications) दो डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरूआत की: 'अपना डिजिपिन जानें (Know Your DIGIPIN)' और 'अपना पिन कोड जानें (Know Your PIN Code)' वेब पोर्टल
'अपना डिजिपिन जानें':
डिजिपिन (डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर DIGIPIN (Digital Postal Index Number) एक ओपन-सोर्स, इंटरऑपरेबल (interoperable), जियो-कोडेड (geo-coded), ग्रिड-आधारित डिजिटल एड्रेस सिस्टम (grid-based digital address system) है|
इसे डाक विभाग ने आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) और राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (National Remote Sensing Centre (NRSC), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO Indian Space Research Organisation (ISRO) के सहयोग से विकसित किया है|