भारत का पहला सशस्त्र बल राष्ट्रीय सम्मेलन- SHAPE 2025 (Armed Forces National Conference- SHAPE 2025), 26-27 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (Army Hospital Research & Referral (AHRR)) में आयोजित किया गया| इसका उद्घाटन DGAFMS सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन और एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने किया| इस सम्मेलन में सशस्त्र बलों और नागरिक विशेषज्ञों सहित करीब 275 प्रतिभागियों ने आधुनिक, स्थायी और मरीज-केंद्रित अस्पताल अवसंरचना पर विचार-विमर्श किया|
थीम: टिकाऊ अस्पताल वास्तुकला, योजना, बुनियादी ढाँचा और उपकरण (Sustainable Hospital Architecture, Planning, Infrastructure and Equipment)
उद्देश्य (Objective): टिकाऊ, लचीले और रोगी-अनुकूल अस्पताल बुनियादी ढाँचे के निर्माण की चुनौतियों और भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करना |