29 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

29 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

29 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit 1
  1. हाल ही में किस मंत्रालय ने देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ कार्यक्रम आयोजित किया? शिक्षा मंत्रालय
  2. हाल ही में बायोएशिया शिखर सम्मेलन 2024 का 21वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ? हैदराबाद
  3. हाल ही में राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन को अपनाने वाली 13वीं विधानसभा कौनसी है? मणिपुर विधानसभा
  4. दुनिया की सबसे लंबी दो लेन वाली ‘सेला सुरंग’ कहाँ स्थित है? अरुणाचल प्रदेश
  5. हाल ही में चिल्का झील में समुद्री एम्फिपोड की एक नई प्रजाति की खोज की गई है, यह झील किस राज्य में स्थित है? ओडिशा
  6. हाल ही में वित्तीय साक्षरता सप्ताह (FLW) 2024 शुरू हुआ है, किस संगठन द्वारा इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है? भारतीय रिज़र्व बैंक
  7. स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है? 26 फरवरी
  8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ISRO के दूसरे स्पेसपोर्ट का उद्घाटन कहाँ किया? तमिलनाडु
  9. हाल ही में वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत ने कौनसा स्थान हासिल किया? 42वां
  10. हाल ही में 14वें एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स में, अभिनव दूरसंचार समाधानों के लिए तीन शीर्ष पुरस्कार किसने जीते? सी-डॉट
  • 1

    प्रधानमंत्री मोदी ने में टीवीएस ओपन मोबिलिटी प्‍लेटफार्म का लोकार्पण मदुरै किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के  मदुरै में टीवीएस ओपन मोबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने रोजगार और आजीविका उत्कृष्टता केंद्र का भी उद्घाटन किया.

    श्री मोदी ने वाहन उद्योग से संबंधित एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए विनिर्माण और नवाचार दो अनिवार्य स्‍तम्‍भ हैं। उन्‍होंने कहा कि विनिर्माण उद्योग को जीरो डिफेक्‍ट जीरो इफेक्‍ट की नीति रखनी चाहिए। उनके उत्‍पाद वैश्विक स्‍तर के होने चाहिए और उनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। सम्‍मेलन में 5 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयों ने हिस्‍सा लिया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के  मदुरै में टीवीएस ओपन मोबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने रोजगार और आजीविका उत्कृष्टता केंद्र का भी उद्घाटन किया.

    श्री मोदी ने वाहन उद्योग से संबंधित एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए विनिर्माण और नवाचार दो अनिवार्य स्‍तम्‍भ हैं। उन्‍होंने कहा कि विनिर्माण उद्योग को जीरो डिफेक्‍ट जीरो इफेक्‍ट की नीति रखनी चाहिए। उनके उत्‍पाद वैश्विक स्‍तर के होने चाहिए और उनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। सम्‍मेलन में 5 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयों ने हिस्‍सा लिया।

  • 2

    देश का नया लोकपाल अजय माणिकराव खानविलकर नियुक्त किया गया है

    सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर को देश का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने खानविलकर के साथ छह सदस्यों की नियुक्ति की है. लोकपाल के न्यायिक सदस्यों में जस्टिस लिंगप्पा नारायण स्वामी, जस्टिस संजय यादव, और जस्टिस रितुराज अवस्थी शामिल हैं. लोकपाल के अन्य सदस्य सुशील चंद्र, पंकज कुमार, और अजय तिर्की हैं.

  • 3

    विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली और आयुष मंत्रालय मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

    विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली-आरआईएस और आयुष मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन आयुष सेवा क्षेत्र की एक व्यापक तस्वीर पेश करेगा और साथ ही आरआईएस के साथ शैक्षणिक सहयोग और सहभागिता को बढ़ाने में मददगार होगा। आरआईएस विदेश मंत्रालय का नीति अनुसंधान स्‍वायत्त संस्‍थान है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने भारत में आरआईएस आयुष क्षेत्र: संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर पूर्व में आई एक रिपोर्ट का उल्लेख किया।

    उन्‍होंने कहा कि यह रिपोर्ट पिछले 9 वर्षों में आयुष विनिर्माण क्षेत्र में आठ गुना वृद्धि की रूपरेखा प्रस्तुत करती है।

  • 4

    शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम आयोजित किया

    शिक्षा मंत्रालय ने चुनावों में युवाओं की सकल प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और पहली बार मतदाता बनने वालों से भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है.केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से अपने-अपने परिसरों में युवा शक्ति की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है.

  • 5

    प्रेगनेंसी में भ्रूण की सटीक रूप से उम्र निर्धारित करने के लिए ब्रिक-THSTI फरीदाबाद और मद्रास आईआईटी के शोधकर्ताओं ने भारत-विशिष्ट मॉडल विकसित किया है

    जैव प्रौद्योगिकी नवाचार एवं अनुसन्धान परिषद – ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड इन्वोवेशन काउंसिल-बीआरआईसी – ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट- टीएचएसटीआई) फरीदाबाद और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के शोधकर्ताओं ने दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान गर्भवती महिला में भ्रूण की आयु को सटीक रूप से निर्धारित करने के लिए एक भारत-के लिए उपयुक्त विशिष्ट मॉडल विकसित किया है। वर्तमान में, भ्रूण की आयु [गर्भकालीन आयु (गैस्टेशनल एज- जीए)] पश्चिमी देशों की जनसंख्या के लिए विकसित एक सूत्र (फार्मूले) का उपयोग करके निर्धारित की जाती है और इसके भारतीय जनसंख्या में भ्रूण की वृद्धि में भिन्नता के कारण गर्भावस्था के बाद के भाग में लागू होने पर गलत होने की संभावना होती है। नव विकसित दूसरी और तीसरी तिमाही का जीए फॉर्मूला, गर्भिणी-जीए 2, भारतीय जनसंख्या के लिए भ्रूण की आयु का सटीक अनुमान लगाता है, जिससे त्रुटि लगभग तीन गुना कम हो जाती है।गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल और सटीक प्रसव तिथि निर्धारित करने के लिए सटीक जीए आवश्यक है।

  • 6

    भारतीय विज्ञान संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने सर्प विष को निष्क्रिय करने वाली एंटीबॉडी बनाई है

    बंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के शोधकर्त्ताओं ने एक सिंथेटिक मानव एंटीबॉडी बनाई है जो कोबरा, किंग कोबरा, करैत और ब्लैक माम्बा जैसे एलापिडे साँपों द्वारा स्रावित/उत्पादित शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन को बेअसर करने में सक्षम है। एलापिड्स, विषैले साँपों का एक विविध परिवार है, इसके सामने के दाँत नुकीले होते हैं जो ज़हर फैलाते हैं और इसमें विश्व स्तर पर विभिन्न आवासों में 300 प्रजातियाँ शामिल हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान की टीम ने एक नए एंटीबॉडी को संश्लेषित करने के लिये HIV और कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी की स्क्रीनिंग हेतु पहले से सफल दृष्टिकोण अपनाया, जो सर्पदंश के उपचार के लिये इस रणनीति के पहले अनुप्रयोग को चिह्नित करता है।

  • 7

    बायोएशिया शिखर सम्मेलन 2024 का 21वां संस्करण हैदराबाद शुरू हुआ

    बायोएशिया 2024 का 21वां संस्करण, 26-28 फ़रवरी 2024 तक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में आयोजित हुआ. इस साल की थीम 'डेटा और एआई के साथ जीवन विज्ञान में बदलाव'  “Transforming Life Sciences with Data and AI” है, जो साक्ष्य आधारित हस्तक्षेपों के माध्यम से दवा की खोज, स्वास्थ्य देखभाल वितरण आदि में क्रांति लाने के लिए मशीन लर्निंग वादों के साथ-साथ उन्नत एनालिटिक्स को तैनात करने की अपार क्षमता पर प्रकाश डालता है।

  • 8

    केन्द्र ने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध की अवधि को पांच साल के लिए बढ़ाया है, यह जम्मू-कश्मीर राज्य से सम्बंधित है

     

    केन्द्र ने जमात-ए इस्लामी, जम्मू-कश्‍मीर पर प्रतिबंध की अवधि पांच वर्षों के लिए बढा दी है। इस गुट को 28 फरवरी 2019 को पहली बार गैर-कानूनी घोषित किया गया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद और अलगाववाद को बिलकुल बर्दाश्त ना करने की नीति के तहत लिया गया है।

    उन्‍होंने कहा कि इस गुट की गतिविधियां देश की सुरक्षा, एकता और संप्रभुता के खिलाफ हैं।

  • 9

    राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन को अपनाने वाली 13वीं विधानसभा मणिपुर विधानसभा

    मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मणिपुर विधानसभा में राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन की शुरुआत की। इस अवसर पर विधानसभा अध्‍यक्ष थोकचोम सत्‍यब्रत सिंह, कई मंत्री और विधायक तथा राज्‍य के मुख्‍य सचिव, राज्‍य पुलिस महानिदेशक, संसदीय मंत्रालय में अपर सचिव तथा राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन के डाक्‍टर सत्‍य प्रकाश और अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इस एप्‍लीकेशन की शुरुआत के साथ ही मणिपुर विधानसभा डिजिटल विधानसभाओं का हिस्‍सा बन गई है। इस एप्‍लीकेशन को अपनाने वाली मणिपुर विधानसभा 13वीं विधानसभा है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *