Current Affairs Today ( 29 December 2025)
- हाल ही में महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन बनी है? दीप्ति शर्मा
- हाल ही में चर्चित माउंट एटना कहाँ स्थित है? इटली
- हाल ही में सोमालीलैंड को औपचारिक रूप से स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश कौन सा बना है? इज़राइल
- हाल ही में केंद्र ने उत्तर प्रदेश के किस पक्षी अभ्यारण्य को इको-संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है? पार्वती- अरगा पक्षी अभ्यारण्य
- हाल ही में श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल महिला उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है? गुजरात
- हाल ही में किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग खोली है? चीन
- हाल ही में परम रुद्र सुपरकंप्यूटर कहाँ लॉन्च किया गया है? IIT पटना
- हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी एमआरआई स्कैनर किसने विकसित किया है? वॉक्सेलग्रिड्स
- हाल ही में दिवंगत के शेखर कौन थे? कला निर्देशक
- हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 62वें खिलाड़ी कौन बने हैं? ब्रेट ली
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
