Current Affairs Today (28 July 2025)
- हाल ही में FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में प्रणीत कौर और कुशल दलाल ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम तीरंदाजी स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में विश्व मैंग्रोव दिवस 2025 कब मनाया गया है? 26 जुलाई
- हाल ही में जीपी बिड़ला मेमोरियल पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? डॉ. वी. नारायणन
- हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की पहली महिला कुलपति कौन बनी हैं? उमा कांजीलाल
- हाल ही में संसद रत्न पुरस्कार 2025 से कितने सांसदों को सम्मानित किया गया है? 17
- हाल ही में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मारक टिकट जारी किया गया है? मालदीव
- हाल ही में “नाहिद–2″ दूरसंचार उपग्रह को किस देश ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है? ईरान
- हाल ही में भारत ने किस देश के लिए ₹4,850 करोड़ की ऋण सुविधा की घोषणा की है? मालदीव
- हाल ही में मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी सर्वे में दुनिया का सबसे भरोसेमंद लोकतांत्रिक नेता किसे चुना गया है? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनीं हैं? अनाहत सिंह
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
