Current Affairs Today (27 October 2025)
- हाल ही में कौन सा राज्य अपनी पहली अंडरवाटर सुरंग बनाएगा? केरल
- हाल ही में पहली भारतीय अंडर-17 एशियाई बैडमिंटन एकल चैंपियन कौन बनी हैं? दीक्षा सुधाकर
- हाल ही में कैथरीन कोनोली किस देश की 10वीं राष्ट्रपति बनीं हैं? आयरलैंड
- हाल ही में संजना सिंह ने चौथी SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में ASEAN का 11वाँ सदस्य कौन सा देश बना है? तिमोर‑लेस्ते
- हाल ही में आये चक्रवात “चक्रवात मोन्था” का नाम किस देश ने रखा है? थाईलैंड
- हाल ही में रोहित शर्मा किसका रिकॉर्ड तोड़कर भारत के तीसरे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं? सौरव गांगुली
- हाल ही में निरस्त्रीकरण सप्ताह 2025 कब मनाया गया? 24 से 30 अक्टूबर
- हाल ही में दिवंगत सतीश शाह कौन थे? अभिनेता
- हाल ही में भारत का पहला ग्लास सस्पेंशन ब्रिज कहां बनाया जा रहा है? ऋषिकेश
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
