27 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2026

Current Affairs Today (27 January 2026) 

 

1. हाल ही में टाटा कम्युनिकेशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO–Designate) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? गणेश लक्ष्मीनारायणन
2. हाल ही में ओलंपिक धावक कैथी फ्रीमैन को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है? ऑस्ट्रेलिया
3. हाल ही में दिवंगत मार्क टली कौन थे? पत्रकार
4. हाल ही में किसके पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा का निधन हो गया है? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
5. हाल ही में भारतेन्दु हरिश्चंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? नमिता गोखले
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंटरनेट कनेक्टिविटी और आपदा तैयारी को बढ़ावा देने के लिए स्टारलिंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? गोवा
7. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसे ऑफलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में संचालन के लिए मंजूरी दी है? रेज़रपे पीओएस
8. हाल ही में 77 वां उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया गया? 24 जनवरी
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू की है? पंजाब
10. हाल ही में किसकी प्रजाति “पैराकेम्पफेरिया अल्बा” खोजी गई है? अदरक

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

  • 1

    हाल ही में टाटा कम्युनिकेशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO–Designate) के रूप में गणेश लक्ष्मीनारायणन को नियुक्त किया गया है|

    टाटा कम्युनिकेशन्स (Tata Communications) ने पूर्व एयरटेल कार्यकारी गणेश लक्ष्मीनारायणन को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी - डिजिग्नेट (Managing Director and Chief Executive Officer - Designate) नियुक्त किया है|

  • 2

    हाल ही में ओलंपिक धावक कैथी फ्रीमैन को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है|

    ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक धावक कैथी फ्रीमैन (Australian Olympic sprinter Cathy Freeman) को देश के सर्वोच्च सम्मान, कम्पैनियन ऑफ़ ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया (Companion of the Order of Australia) से सम्मानित किया गया है| उन्होनें 2000 सिडनी ओलंपिक (2000 Sydney Olympics) में महिलाओं की 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता| यह पहली बार था जब किसी इंडिजेनस ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण पदक जीता|

  • 3

    हाल ही में दिवंगत मार्क टली पत्रकार थे|

    वरिष्ठ पत्रकार और प्रसिद्ध प्रसारक मार्क टली का नई दिल्ली में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया| उनका जन्म 24 अक्टूबर 1935 को कोलकाता में हुआ था| उन्होंने 1960 के दशक में बीबीसी से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी| वह BBC के नई दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख के रूप में 22 वर्षों तक कार्यरत रहे|

  • 4

    हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा का निधन हो गया है|

    भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India BCCI) के पूर्व अध्‍यक्ष इंदरजीत सिंह बिन्‍द्रा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है| उन्होनें भारत में क्रिकेट मार्केटिंग की शुरुआत की थी| उन्होनें वर्ष 1993 से 1996 तक बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्य किया| वे 1978 से 2014 तक लगातार तीन दशक के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) के अध्‍यक्ष भी रहे| उनके योगदान की स्मृति में वर्ष 2015 में मोहाली स्थित पीसीए स्‍टेडियम का नाम बदल कर आईएस बिन्‍द्रा स्‍टेडियम (IS Bindra Stadium) कर दिया गया था|

  • 5

    हाल ही में भारतेन्दु हरिश्चंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नमिता गोखले को सम्मानित किया गया है|

    बनारस साहित्य महोत्सव (Banaras Literature Festival) ने दुसरे बनारस लिट फेस्ट बुक अवार्ड्स 2026 (second Banaras Lit Fest Book Awards 2026) के विजेताओं की घोषणा की है| भारतेन्दु हरिश्चंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: नमिता गोखले को भारतीय साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-स्थापना के रूप में साहित्यिक परिदृश्य के निर्माण में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया| उन का पहला उपन्यास 'पारो: ड्रीम्स ऑफ पैशन (Paro: Dreams of Passion)' एक कल्ट क्लासिक है|

  • 6

    हाल ही में गोवा राज्य सरकार ने इंटरनेट कनेक्टिविटी और आपदा तैयारी को बढ़ावा देने के लिए स्टारलिंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

    गोवा सरकार ने पूरे राज्य में इंटरनेट कनेक्टिविटी और आपदा तैयारी को बढ़ावा देने के लिए एलोन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड (Starlink Satellite Communications Private Limited) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| दोनों पक्ष डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने, आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन क्षमताओं में सुधार करने, और गोवा में स्मार्ट गवर्नेंस पहलों का समर्थन करने जैसे क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाएंगे|

  • 7

    हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेज़रपे पीओएस को ऑफलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में संचालन के लिए मंजूरी दी है|

    रेज़रपे पीओएस (Razorpay POS) को ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर (offline payment aggregator) के रूप में संचालित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI)) की मंजूरी मिल गई है| यह मंजूरी रेज़रपे पीओएस को ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने की अनुमति देती है, जिससे व्यापारी उन क्षेत्रों में भी लेनदेन स्वीकार कर सकते हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर या अनुपस्थित है| रेज़रपे पीओएस अब सभी तीन प्रमुख RBI लाइसेंस रखता है: ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर, ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट एग्रीगेटर (online payment aggregator, offline payment aggregator, and cross-border payment aggregator) |

  • 8

    हाल ही में 77 वां उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी को मनाया गया|

    24 जनवरी को प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (Uttar Pradesh foundation day) मनाया जाता है| 77 वें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन लखनऊ के राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में किया गया| इसमें केन्‍द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्‍य अतिथि थे|

  • 9

    हाल ही में, राष्ट्रीय बालिका दिवस 2026 24 जनवरी को मनाया गया|

    हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में की गयी थी| राष्ट्रीय बालिका दिवस 2026 की थीम: "सतत भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना (Empowering Girls for a Sustainable Future)" 2024-2025 की अवधि के लिए, माध्यमिक स्तर पर लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ratio (GER)) 80.2% तक पहुँच गया है, जैसा कि UDISE रिपोर्ट में बताया गया है|  संघीय बजट 2025-26 में, मिशन शक्ति (Mission Shakti) को 3,150 करोड़ रुपये का आवंटन मिला|

  • 10

    हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू की है|

    पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (Mukh Mantri Sehat Yojana (MMSY) शुरू की है, यह एक सार्वभौम स्वास्थ्य योजना है | यह प्रति परिवार प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा (cashless medical treatment) सुविधा प्रदान करती है, बिना कोई आय सीमा| किसी भी प्रकार की छूट के बिना, यह योजना राज्य के सभी निवासियों को एक ही स्वास्थ्य कवर फ्रेमवर्क में लाने का लक्ष्य रखती है|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top