Current Affairs Today ( 27 December 2025)
- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किस भाषा में भारत का संविधान जारी किया है? संथाली
- हाल ही में मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेंगे? नरेन्द्र मोदी
- हाल ही में कौन सा राज्य आधिकारिक तौर पर ‘टाइगर स्टेट’ बन गया है? गुजरात
- हाल ही में अटल कैंटीनों का उद्घाटन कहाँ किया गया है? दिल्ली
- हाल ही में “महामना वांग्मय” का विमोचन किसने किया है? सी. पी. राधाकृष्णन
- हाल ही में चर्चित बेज़िमियानी ज्वालामुखी कहाँ स्थित है? रूस
- हाल ही में शहीद उधम सिंह की 126वीं जयंती कब मनाई गई है? 26 दिसंबर
- हाल ही में किस क्रिकेटर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है? वैभव सूर्यवंशी
- हाल ही में किस से मध्य-श्रेणी की बैलिस्टिक मिसाइल K-4 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है? INS अरिघाट
- हाल ही में भारतीय खगोल विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और IIT बॉम्बे के वैज्ञानिकों ने किस प्रकार के ब्रह्मांडीय विस्फोट की खोज की है? सुपरकिलोनोवा
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
