Current Affairs Today (26 September 2025)
- हाल ही में अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किस देश के क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की है? अमेरिका
- हाल ही में मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
- हाल ही में आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया जाएगा? श्याम सुंदर राय
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का LEAP कार्यक्रम शुरू किया है? र्नाटक
- हाल ही में किस राज्य में कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए अपनी तरह के पहले एआई-आधारित स्क्रीनिंग उपकरण लॉन्च किए गए हैं? पंजाब
- हाल ही में 7वां फ्यूचर फूड फोरम 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? दुबई
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी है? राजस्थान
- हाल ही में ‘द्रव्य’ पोर्टल किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है? आयुष मंत्रालय
- हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा रेल संचालन केंद्र का अनावरण कहाँ किया गया है?साबरमती
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025