Current Affairs Today (26 July 2025)
- हाल ही में जारी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2028 तक दुनिया की कौन सी क्रम की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? तीसरी
- हाल ही में TRACERS मिशन किसने लॉन्च किया है? नासा
- हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार के लिए किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं? भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
- हाल ही में 26वाँ कारगिल विजय दिवस कब मनाया जायेगा है? 26 जुलाई
- हाल ही में मानव रहित हवाई वाहन (UAV) से लॉन्च की गई प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGM‑V3 का सफल परीक्षण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
- हाल ही में किस देश ने फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की है? फ़्रांस
- हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने कार्बन डाइऑक्साइड को भोजन में परिवर्तित करने वाली तकनीक विकसित की है? चीन
- हाल ही में नरेंद्र मोदी ने किस पूर्व प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने हैं? इंदिरा गांधी
- हाल ही में कॉमेट (AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र) किसने लॉन्च किया है? पर्प्लेक्सिटी एआई
- हाल ही में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? अजय सेठ
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
