26 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (26 July 2025)

 

  1. हाल ही में जारी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2028 तक दुनिया की कौन सी क्रम की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? तीसरी
  2. हाल ही में TRACERS मिशन किसने लॉन्च किया है? नासा
  3. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार के लिए किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं? भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  4. हाल ही में 26वाँ कारगिल विजय दिवस कब मनाया जायेगा है? 26 जुलाई
  5. हाल ही में मानव रहित हवाई वाहन (UAV) से लॉन्च की गई प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGMV3 का सफल परीक्षण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
  6. हाल ही में किस देश ने फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की है? फ़्रांस
  7. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने कार्बन डाइऑक्साइड को भोजन में परिवर्तित करने वाली तकनीक विकसित की है? चीन
  8. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने किस पूर्व प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने हैं? इंदिरा गांधी
  9. हाल ही में कॉमेट (AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र) किसने लॉन्च किया है? पर्प्लेक्सिटी एआई
  10. हाल ही में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? अजय सेठ

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

  • 1

    जारी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा |

    मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की "भारत का राज्य-संचालित आर्थिक परिवर्तन (India’s State-Led Economic Transformation)" शीर्षक वाली रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा| 2035 तक भारतीय सकल घरेलू उत्पाद (GDP) दोगुना होकर 10.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा|

  • 2

    TRACERS मिशन नासा ने लॉन्च किया है |

    नासा (NASA) ने TRACERS मिशन (टेंडम रीकनेक्शन और कस्प इलेक्ट्रोडायनामिक्स रीकॉनिसेंस सैटेलाइट्स TRACERS mission (Tandem Reconnection and Cusp Electrodynamics Reconnaissance Satellites) लॉन्च किया है|
    उद्देश्य : पृथ्वी के वायुमंडल पर चुंबकीय पुनर्संयोजन (magnetic reconnection) के प्रभावों का अध्ययन करना |

  • 3

    रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं |

    रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना के लिए “अतुल्य” (Atulya) नामक वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडारों (Air Defence Fire Control Radar-ATULYA) की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited (BEL) के साथ ₹1,640 करोड़ के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं| इनबिल्ट इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजर (Electronic Counter Measure (ECM) features) सुविधाओं से सुसज्जित, इन रडारों को प्रतिकूल इलेक्ट्रॉनिक वातावरण (hostile electronic environments) में भी निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है|

  • 4

    26वाँ कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जायेगा है |

    कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है| यह दिन 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ के अवसर पर युवा मामले और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (मेरा भारत) के युवा स्वयंसेवकों (MY Bharat (Mera Yuva Bharat),) ने  द्रास, कारगिल में 'कारगिल विजय दिवस पदयात्रा (Kargil Vijay Diwas Padyatra)' का आयोजन किया|

  • 5

    मानव रहित हवाई वाहन (UAV) से लॉन्च की गई प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGM‑V3 का सफल परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है |

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organisation (DRDO) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में राष्ट्रीय ओपन एरिया रेंज (National Open Area Range (NOAR) test range) परीक्षण रेंज में मानव रहित हवाई वाहन लॉन्च प्रेसिजन गाइडेड मिसाइल (Unmanned Aerial Vehicle Launched Precision Guided Missile (ULPGM)-V3) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है| यह मिसाइल DRDO द्वारा पहले विकसित और वितरित ULPGM-V2 मिसाइल का उन्नत संस्करण है|

  • 6

    विमोचित पुस्तक “ग्रीन गोल्ड: द नीम फार्मेसी” की लेखक डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी हैं |

    डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी द्वारा लिखी गई पुस्तक "ग्रीन गोल्ड: द नीम फ़ार्मेसी (Green Gold: The Neem Pharmacy)" का विमोचन भागीरथ चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने नई दिल्ली में किया| यह पुस्तक नीम के औषधीय गुणों और समग्र स्वास्थ्य में इसके अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालती है, तथा पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों में इसके महत्व को रेखांकित करती है|

  • 7

    फ़्रांस ने फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की है |

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (French President Emmanuel Macron) ने घोषणा की है कि फ़्रांस फ़िलिस्तीन राज्य (State of Palestine) को मान्यता देगा| इसे सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के दौरान औपचारिक रूप दिया जाएगा|इसी के साथ  फ़्रांस फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता देने वाला G7 का पहला देश बनता है| इससे पहले नॉर्वे, स्पेन, आयरलैंड, स्लोवेनिया, आर्मेनिया जैसे देशों ने मई–जून 2024 में फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता प्रदान की थी, जिससे संयुक्त राष्ट्र के लगभग 146–147 सदस्य देशों की संख्या फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने वालों में शामिल हुई|

  • 8

    चीन के शोधकर्ताओं ने कार्बन डाइऑक्साइड को भोजन में परिवर्तित करने वाली तकनीक विकसित की है |

    चीन की तियानजिन औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (Tianjin Industrial Biotechnology Institute in China) के शोधकर्ताओं ने एक उन्नत जैव-रूपांतरण प्रणाली (advanced biotransformation system) का उपयोग करके कार्बन डाइऑक्साइड (carbon dioxide) को भोजन में परिवर्तित किया है| यह नवोन्मेषी विधि, एंजाइमों का उपयोग करके मेथनॉल (methanol), जो औद्योगिक अपशिष्ट या संचित CO₂ (industrial waste or stored CO) से प्राप्त किया जा सकता है, को सुक्रोज, स्टार्च और फ्रुक्टोसे में परिवर्तित करती है| उन्होंने एक इन-विट्रो बायोट्रांसफॉर्मेशन सिस्टम (in-vitro biotransformation system (ivBT) विकसित किया है जिसमें CO₂ आधारित मिथेनॉल को एन्जाइम्स की मदद से खाद्य-सुगंधित कार्बोहाइड्रेट्स एवं प्रोटीन में बदला जाता है|

  • 9

    नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने हैं |

    25 जुलाई, 2025 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,078 लगातार दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड पूरा किया, जिस से वह भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधानमंत्री (longest-serving Prime Minister of India) बन गए हैं| उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक का लगातार कार्यकाल 4,077 दिनों का रिकॉर्ड तोडा है| वहीं प्रथम स्थान पर जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 6,130 दिनों तक लगातार प्रधानमंत्री पद संभाला था|

  • 10

    कॉमेट (AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र) पर्प्लेक्सिटी एआई ने लॉन्च किया है |

    पर्प्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) ने कॉमेट नामक AI-सक्षम वेब ब्राउज़र (AI-enabled web browser called Comet) लॉन्च किया है| यह पर्प्लेक्सिटी के एआई सर्च इंजन को एक नए क्रोमियम-आधारित ब्राउज़र (Chromium-based browser) में एकीकृत करता है, जिससे एक ऐसा कार्यक्षेत्र मिलता है जहाँ उपयोगकर्ता जानकारी तक तेज़ी से पहुँच सकते हैं| इस ब्राउज़र में कॉमेट असिस्टेंट, एक एआई एजेंट (Comet Assistant, an AI agent) है जो कार्यों को स्वचालित करता है और रीयल-टाइम सहायता प्रदान करता है, जिससे यह एआई-संचालित ब्राउज़र बाज़ार में एक अनूठी पेशकश बन जाता है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top