2025 की SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक (Shangahi Cooperation Organisation Defense Ministers' Meeting) चीन के किंगदाओ (Qingdao, China) में 25–27 जून को आयोजित की जायेगी| इसमें रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह एक उच्च-स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल (High-level Indian delegation) का नेतृत्व करेंगे| वर्ष 2001 में गठित एससीओ, एक अंतर-सरकारी संगठन (inter-governmental organisation) है| भारत वर्ष 2017 में इसका पूर्ण सदस्य बना और वर्ष 2023 में इसकी अध्यक्षता संभाली| एससीओ के सदस्य देश: भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान और बेलारूस वर्ष 2025 के लिए एससीओ की अध्यक्षता संभाली है|
थीम: 'शंघाई भावना की निरंतरता: गतिमान एससीओ (Upholding the Shanghai Spirit: SCO on the Move)'