- हाल ही में सेना के अगले उप-प्रमुख कौन बनेंगे? एन एस राजा सुब्रमणि
- 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 की अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म के रूप में गोल्डन कोंच किसे प्राप्त हुआ है? द गोल्डन थ्रेड
- एविएशन एनालिसिस फर्म OAG के अनुसार, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े घरेलू एयरलाइन मार्केट के रूप में कौनसा देश उभरा है? भारत
- हाल ही में किसने राजीव अग्रवाल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है? पेटीएम
- हाल ही में प्रक्षेपण-यान ‘पुष्पक’ का तीसरा और अंतिम प्रक्षेपण किसने किया? इसरो
- हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है? प्रदीप सिंह खरोला
- विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप में सिंगल्स वर्ग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं? श्रीजा अकुला
- हाल ही में ओलंपिक दिवस 2024 कब मनाया गया? 23 जून
- 2023 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में भारत किस स्थान पर रहा? 15वें
- हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के सचिव कौन बने हैं? अतुल कुमार चौधरी
25 June 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit
1
सेना के अगले उप-प्रमुख एन एस राजा सुब्रमणि बनेंगे|
केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि को सेना का उप-प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दी। वे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे।
2
18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 की अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म के रूप में गोल्डन कोंच द गोल्डन थ्रेड को प्राप्त हुआ है
भारतीय वृत्तचित्र ‘द गोल्डन थ्रेड’ को 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में गोल्डन कोंच अवार्ड के साथ अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के रूप में सम्मानित किया गया है। ‘इंडिया इन अमृत काल’ की विशेष श्रेणी में निर्देशक एडमंड रैनसन को ‘लाइफ इन लूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार दिया गया। श्रीमोयी सिंह को उनकी फिल्म ‘एंड, टुवार्ड्स हैप्पी एलीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का दादा साहब फाल्के चित्रनगरी पुरस्कार मिला।
3
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई है|
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने नई राजनीतिक पार्टी 'आवाम पाकिस्तान' बनाई।
राजधानी- इस्लामाबाद
मुद्रा- पाकिस्तानी रुपया
4
एविएशन एनालिसिस फर्म OAG के अनुसार, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े घरेलू एयरलाइन मार्केट के रूप में भारत उभरा है|
पहला – अमेरिका
दूसरा - चीन
एविएशन एनालिसिस फर्म OAG के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन मार्केट बन गया। घरेलू मार्गों पर 1.55 करोड़ यात्री कैपेसिटी के साथ भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। घरेलू एयरलाइंस के मामले में अमेरिका पहला और चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। 10 वर्ष के औसत आधार पर भारत में हवाई सीटें औसत 6.9% से बढ़ रही हैं, जो टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा है। इस मामले में अमेरिका का औसत 2.4% और इंडोनेशिया का औसत 1.1% है। 2014 से इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है। मुंबई-दिल्ली दुनिया का 8वां सबसे व्यस्त एयरलाइन रूट बना हुआ है, जिस मार्ग पर 6.6 लाख से ज्यादा सीटें हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2005 से 2024 के बीच भारत की घरेलू एयरलाइंस क्षमता औसतन 8.7% सालाना ग्रोथ से बढ़ी है, जबकि दुनिया का औसत 6% है।
5
पेटीएम ने राजीव अग्रवाल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है|
हाल ही में पेटीएम ने सेबी के पूर्व पूर्णकालिक निदेशक राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल को पांच साल के कार्यकाल के लिए अपना गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। यह बदलाव नीरज अरोड़ा के इस्तीफे के साथ हुआ है, जिन्होंने व्यस्तता और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था।
6
प्रक्षेपण-यान 'पुष्पक' का तीसरा और अंतिम प्रक्षेपण इसरो ने किया|
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि दोबारा प्रयोग होने वाले प्रक्षेपण यान, पुष्पक का तीसरा और अंतिम प्रक्षेपण प्रयोग, सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। यह प्रयोग कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित, एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में किया गया।
7
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार प्रदीप सिंह खरोला को सौंपा गया है|
नीट परीक्षा परिणामों को लेकर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
8
चर्चा में रहा, खालुबार युद्ध स्मारक लद्दाख में स्थित है|
कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि स्वरूप भारतीय सेना ने लद्दाख में खालुबार युद्ध स्मारक को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। देश इस वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है और यह उद्घाटन समारोह ‘फॉरएवर इन ऑपरेशंस’ डिवीजन के प्री-कारगिल विजय दिवस समारोह का हिस्सा है।
9
केंद्र द्वारा मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) और तहरीक-ए-हुर्रियत पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया है|
अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम-यू ए पी ए के तहत गठित अधिकरण ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) और तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू और कश्मीर पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले की आज पुष्टि कर दी।
10
विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप में सिंगल्स वर्ग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय श्रीजा अकुला बनी हैं|
भारत की श्रीजा अकुला डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में सिंगल्स वर्ग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी श्रीजा ने फाइनल में चीन की डिंग यिजी को 4-1 से हराया। श्रीजा ने इस टूर्नामेंट में कुल दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। श्रीजा विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय भी बन गयी हैं।
Author
Responses