Current Affairs Today (24 October 2025)
- हाल ही में किस कंपनी के प्रबंध निदेशक केदार लेले ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है? कैस्ट्रोल इंडिया
- हाल ही में क्रिस्टन प्रेस ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? फुटबॉल
- हाल ही में रंजना यादव ने एशियाई युवा खेल 2025 में लड़कियों की 5000 मीटर पैदल चाल में कौन सा पदक जीता है? रजत पदक
- हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को 2026 शीतकालीन ओलंपिक मशाल रिले के लिए टॉर्चबियरर के रूप में चुना गया है? अभिनव बिंद्रा
- हाल ही में महिला वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी है? प्रतीक रावल
- हाल ही में जारी खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने कुल वन क्षेत्र के मामले में विश्व स्तर पर कौन सा स्थान हासिल किया है? 9वां
- हाल ही में भारत ने किस देश में स्थित अपने तकनीकी मिशन को पूर्ण दूतावास का दर्जा दिया है? अफ़ग़ानिस्तान
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) का 90वाँ सदस्य कौन बना है? तुवालु
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD16) का सोलहवाँ सत्र कहाँ आयोजित किया गया है? जिनेवा
- हाल ही में जापान-भारत समुद्री अभ्यास (JIMEX-25) में किस भारतीय नौसेना जहाज ने भाग लिया है? आईएनएस सह्याद्रि
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
