24 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (24 July 2025)

 

  1. 2027 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी कौन सा देश करेगा? इंग्लैंड
  2. हाल ही में विवादों के शांतिपूर्ण समाधान हेतु प्रस्ताव किसने पारित किया है? संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
  3. हाल ही में विश्व मस्तिष्क दिवस 2025 कब मनाया गया है? 22 जुलाई
  4. हाल ही में मतदान की आयु 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष करने की घोषणा किसने की है? ब्रिटेन
  5. हाल ही में भारतइंग्लैंड महिला वनडे क्रिकेट श्रृंखला किसने जीती है? भारत
  6. हाल ही में FIDE शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? भारत
  7. हाल ही में एलएंडटी एनर्जी ग्रीनटेक भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कहाँ स्थापित करेगी? हरियाणा
  8. हाल ही में भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 50 किलोवाट भूतापीय विद्युत संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा? अरुणाचल प्रदेश
  9. हाल ही में गोथिया कप 2025 का खिताब किसने जीता है? भारत
  10. हाल ही में FISM वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में ‘सर्वश्रेष्ठ जादू रचयिता’ पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला मेंटलिस्ट कौन बनी हैं? सुहानी शाह

Purchase Current Affairs Book:  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

  • 1

    2027 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड करेगा |

    हाल ही में सिंगापुर (Singapore) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वार्षिक बैठक (International Cricket Council (ICC) annual conference) में ICC ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) को 2027, 2029 और 2031 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship (WTC) finals) फाइनल के अगले तीन संस्करणों की मेजबानी के अधिकार दिए हैं|

  • 2

    विवादों के शांतिपूर्ण समाधान हेतु प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पारित किया है |

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) ने प्रस्ताव 2788 (2025 Resolution 2788 (2025)- "विवादों के शांतिपूर्ण समाधान हेतु तंत्रों को सुदृढ़ बनाने (Strengthening Mechanisms for Peaceful Settlement of Disputes)" पर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया है| पाकिस्तान की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उपस्थित विदेश मंत्री इशाक डार, प्रस्ताव पारित होने के समय सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे|

    उद्देश्य : विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर (United Nations Charter) द्वारा निर्धारित विधियों जैसे मध्यस्थता, वार्ता, संशोधन आदि को लागू करना |

     

  • 3

    विश्व मस्तिष्क दिवस 2025 22 जुलाई को मनाया गया है |

    विश्व मस्तिष्क दिवस (World Brain Day) हर वर्ष 22 जुलाई को मनाया जाता है| विश्व मस्तिष्क दिवस 2025 की थीम: “सभी उम्र के लोगों के लिए ब्रेन हेल्थ (Brain Health for People of All Ages)” यह दिवस विश्व फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (World Federation of Neurology (WFN) 1957 में स्थापित होने की वर्षगांठ पर मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मस्तिष्क स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और न्यूरोलॉजिकल विकारों पर ध्यान आकर्षित करना है|

  • 4

    मतदान की आयु 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष करने की घोषणा ब्रिटेन ने की है |

    ब्रिटेन (Britain) की लेबर सरकार ने घोषणा की है कि आगामी आम चुनाव से देश में मतदान की न्यूनतम आयु (voting min. age) को 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दिया जाएगा| स्कॉटलैंड और वेल्स (Scotland and Wales) पहले ही 16 और 17 वर्ष के बच्चों को स्थानीय और क्षेत्रीय चुनावों में मतदान करने की अनुमति दे चुके हैं| ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील और इक्वाडोर (Ecuador) जैसे देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जहाँ मतदान की आयु 16 वर्ष है| बेल्जियम, जर्मनी और माल्टा सहित कुछ यूरोपीय संघ के देश 16 वर्ष के बच्चों को यूरोपीय संसद के चुनावों में मतदान करने की अनुमति देते हैं|

    उद्देश्य : लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाना

  • 5

    भारत–इंग्लैंड महिला वनडे क्रिकेट श्रृंखला भारत ने जीती है |

    क्रिकेट श्रृंखला (three-match India–England women's ODI cricket series) 2-1 से जीती है| निर्णायक तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 13 रन से हराया| भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मात्र 84 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली| क्रांति गौड़ ने छह विकेट लिए|
    प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ (Player of the Match and Player of the Series): हरमनप्रीत कौर

  • 6

    FIDE शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी भारत करेगा |

    भारत 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक FIDE शतरंज विश्व कप 2025 (FIDE Chess World Cup 2025) की मेजबानी करेगा| 2025 विश्व कप के शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (2026 Candidates Tournament) के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे, जो विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए दावेदार का निर्धारण करेगा| इस संस्करण में 206 शीर्ष खिलाड़ी नॉकआउट प्रारूप (knockout format) में प्रतिस्पर्धा करेंगे| इस से पहले, नई दिल्ली ने 2000 में नॉकआउट विश्व चैंपियनशिप की मेज़बानी की थी, लेकिन खिताबी मुकाबला तेहरान में हुआ था| हैदराबाद ने 2002 में आठ खिलाड़ियों वाले विश्व कप (ओपन और महिला दोनों) की मेज़बानी की, जब यह ग्रुप-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेला गया था|

  • 7

    एलएंडटी एनर्जी ग्रीनटेक भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट हरियाणा में स्थापित करेगी |

    लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T)) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलएंडटी एनर्जी ग्रीनटेक लिमिटेड (L&T Energy GreenTech Ltd) हाल ही में हरियाणा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की पानीपत रिफाइनरी (Indian Oil Corporation Ltd’s (IOCL) Panipat Refinery) में भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट (green hydrogen plant) स्थापित करेगी | बिल्ड-ओन-ऑपरेट (build-own-operate (BOO) basis) आधार पर विकसित किया जाने वाला यह प्लांट 25 वर्षों तक IOCL को सालाना 10,000 टन ग्रीन हाइड्रोजन की आपूर्ति करेगा|

  • 8

    भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 50 किलोवाट भूतापीय विद्युत संयंत्र अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा |

    हाल ही में, भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 50 किलोवाट भूतापीय विद्युत संयंत्र (fully indigenous 50 kW geothermal power plant) अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा| इसके लिए तवांग जिले के मागो, थिंगबू और दमतेंग स्थानों का चयन किया गया है|  इस संयंत्र का विकास रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 68 डिग्री सेल्सियस पर किया जाएगा| इस परियोजना के लिए पृथ्वी विज्ञान एवं हिमालय अध्ययन केंद्र (Centre for Earth Science and Himalayan Studies (CESHS)) और श्रीराम औद्योगिक अनुसंधान संस्थान (Shriram Industrial Research Institute) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं| ₹10 करोड़ से अधिक की लागत से की जायेगी|

  • 9

    गोथिया कप 2025 का खिताब भारत ने जीता है |

    भारत की U‑15 स्पेशल ओलंपिक्स भारत बॉयज़ फ़ुटबॉल टीम (U‑15 Special Olympics Bharat Boys Football team) ने पोलैंड (Poland) को 3‑1 से हराकर लगातार दूसरी बार गोथिया कप 2025 (Gothia Cup 2025) खिताब जीता है|  गोथिया कप- दुनिया के सबसे बड़े युवा फ़ुटबॉल टूर्नामेंट की 50वीं वर्षगांठ का संस्करण स्वीडन के गोथेनबर्ग (Gothenburg, Sweden) में आयोजित किया गया| इसी अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से ने नई दिल्ली में एक समारोह में विजयी स्पेशल ओलंपिक भारत फुटबॉल टीम को सम्मानित किया|

  • 10

    भारतीय वायुसेना ने मिग-21 विमान को सेवानिवृत्त करने की घोषणा की है |

    भारतीय वायुसेना (Indian Air Force (IAF) ने 62 वर्षों की सेवा के बाद मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21) को सितंबर 2025 में सेवानिवृत्त करने की घोषणा की है| सेवानिवृत्त समारोह चंडीगढ़ एयरबेस पर होगा, जिसमें अंतिम स्क्वाड्रन, नंबर 23 स्क्वाड्रन (पैंथर्स No 23 Squadron (Panthers)) भी भाग लेगी| इस विमान को भारत में “फ्लाइंग कोफ़िन (flying coffin)” कहा जाता| 1963 में शामिल किए गए, कम से कम चार मिग-21 स्क्वाड्रनों को 2017 और 2024 के बीच नंबर-प्लेटेड किया गया या सेवा से सेवानिवृत्त कर दिया गया| मिग-21 प्रमुख युद्धों और अभियानों में महत्वपूर्ण रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्ध, 1999 का कारगिल संघर्ष और 2019 का बालाकोट हवाई हमला शामिल हैं| मिग-21 विमानों के सेवानिवृत्त होने से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता घटकर 29 स्क्वाड्रन रह जाएगी, जो 1960 के दशक के बाद से सबसे कम है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top