संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) ने प्रस्ताव 2788 (2025 Resolution 2788 (2025)- "विवादों के शांतिपूर्ण समाधान हेतु तंत्रों को सुदृढ़ बनाने (Strengthening Mechanisms for Peaceful Settlement of Disputes)" पर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया है| पाकिस्तान की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उपस्थित विदेश मंत्री इशाक डार, प्रस्ताव पारित होने के समय सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे|
उद्देश्य : विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर (United Nations Charter) द्वारा निर्धारित विधियों जैसे मध्यस्थता, वार्ता, संशोधन आदि को लागू करना |