भारत ने हाल ही में वर्ष 2025-26 के लिए एशियाई उत्पादकता संगठन (Asian Productivity Organization (APO) की अध्यक्षता (chairmanship) ग्रहण की है| यह घोषणा इंडोनेशिया के जकार्ता (Jakarta, Indonesia) में 20-22 मई 2025 तक आयोजित APO की 67वीं गवर्निंग बॉडी बैठक (67th Governing Body Meeting of the APO) के दौरान की गई. इसकी मेजबानी इंडोनेशियाई सरकार ने की| इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव और भारत के लिए एपीओ निदेशक अमरदीप सिंह भाटिया ने किया| एपीओ में वर्तमान में 21 सदस्य अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं- बांग्लादेश, कंबोडिया, ताइवान, फिजी, हांगकांग (निष्क्रिय dormant), भारत, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, कोरिया गणराज्य, लाओ पीडीआर, मलेशिया, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, तुर्किये और वियतनाम | भारत इसका संस्थापक सदस्य है