इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स (Global Liveability Index) 2025 के अनुसार, दिल्ली और मुंबई दोनों ने 60.2 अंक प्राप्त किए, जो 141वें स्थान पर हैं| इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा हाल ही में जारी ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2025 के अनुसार, इंडेक्स में शामिल 173 शहरों में वैश्विक औसत लिवेबिलिटी स्कोर (global average liveability score) 100 में से 76.1 है| डेनमार्क के कोपेनहेगन (Copenhagen, Denmark) ने स्थिरता, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में पूर्ण स्कोर प्राप्त करके वियना (Vienna) के तीन साल के वर्चस्व को समाप्त करते हुए 2025 में दुनिया का सबसे रहने योग्य शहर बना है| विएना, ऑस्ट्रिया (Vienna, Austria) ने दूसरा स्थान और ज्यूरिख, स्विटजरलैंड (Zurich, Switzerland) ने तीसरा स्थान हासिल किया है| दमिश्क (Damascus) ने दुनिया के सबसे कम रहने योग्य शहर के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा, जिसका स्कोर केवल 30.7 रहा| त्रिपोली (Tripoli), ढाका (Dhaka) और कराची (Karachi) भी सबसे निचले पायदान पर रहे| इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2025 ने 30 संकेतकों के आधार पर वैश्विक स्तर पर 173 शहरों का मूल्यांकन किया|