सिंगापुर (Singapore) में स्वास्थ्य पहल "ग्रो वेल एस-जी" (health initiative "Grow Well SG") के अंतर्गत मोबाइल स्क्रीन (mobile screen) के प्रयोग को लेकर बच्चों के लिए कडे नियम लागू किए हैं, जिन्हें 1 फरवरी से लागू किया जाएगा|
उद्देश्य: स्वास्थ्य जीवन शैली, पोषण, निंद्रा, सीखना और शरीरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना|
इन नियमों के अनुसार, प्री-स्कूल में 18 माह से कम आयु के बच्चों के लिए मोबाइल स्क्रीन वर्जित रहेगी| 18 माह से अधिक और छह वर्ष से कम आयु के बच्चे शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ही मोबाइल स्क्रीन का प्रयोग किया जाएगा| प्राथमिक और माध्यमिक (primary and secondary) स्कूलों में छात्रों के मोबाइल फोन जमा किये जायेंगे, सिर्फ निर्धारित समय के लिए दिए जायेंगे|