Current Affairs Today (22 July 2025)
- हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने किसे बिहार का स्वीप आइकॉन नियुक्त किया है? नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा
- हाल ही में 57वीं इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड (IChO) 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? छठा
- हाल ही में कौन सा बैंक नेट ज़ीरो बैंकिंग एलायंस (NZBA) से बाहर हुआ है? HSBC बैंक
- हाल ही में किस ग्रह का उल्कापिंड नीलामी में बिका अब तक का सबसे मूल्यवान उल्कापिंड बना है? मंगल
- हाल ही में किस पेमेंट एग्रीगेटर को क्रॉस-बॉर्डर (PA‑CB) लाइसेंस के लिए आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली है? एक्सिमपे
- हाल ही में बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) का नया प्रबंध निदेशक (MD) किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. जे. रविशंकर
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) का उद्घाटन कहाँ किया है? मुंबई
- हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने किस राज्य में स्थित लुंगफुन रोपुई को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया है? मिज़ोरम
- हाल ही में महिलाओं की शतरंज विश्व कप में सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं? कोनेरू हम्पी
- हाल ही में किस देश के कामचटका प्रायद्वीप में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है? रूस
Purchase Current Affairs Book: Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
