- हाल ही में किस कंपनी ने भारत की पहली रोड ट्रेन लॉन्च की है? वोल्वो ट्रक्स
- हाल ही में भाषा दिवस ‘अमर एकुशे‘ कहाँ मनाया जा रहा है? बांग्लादेश
- हाल ही में, कौन सा देश विमानन में इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस शुरू करने वाला दूसरा देश बना है? भारत
- स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 कहाँ आयोजित किए जाएंगे? इटली
- हाल ही में पुरुष वनडे में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? मोहम्मद शमी
- हाल ही में किस भारतीय महिला को ‘टाइम्स वुमन ऑफ द ईयर‘ 2025 सूची में शामिल किया गया है? पूर्णिमा देवी बर्मन
- हाल ही में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया? नरेन्द्र मोदी
- हाल ही में खजुराहो नृत्य महोत्सव का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? 51वां
- हाल ही में, मिजोरम के पहले स्काईवॉक का उद्घाटन कहाँ किया गया है? आइजोल
- हाल ही में 14वां एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब किसने जीता? पंकज आडवाणी
22 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
1
: वोल्वो ट्रक्स कंपनी ने भारत की पहली रोड ट्रेन लॉन्च की है|
वोल्वो ट्रक्स (Volvo Trucks) ने भारत की पहली रोड ट्रेन (road train) लॉन्च की है. इसका औपचारिक उद्घाटन (Formal inauguration) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी ने किया| इसका संचालन लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Limited) द्वारा किया जा रहा है|
उद्देश्य : उच्च मात्रा वाले लॉजिस्टिक्स उद्योग (logistics industry) में दक्षता (efficiency) को अनुकूलित करना
2
भाषा दिवस 'अमर एकुशे' बांग्लादेश में मनाया जा रहा है|
21 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh) में भाषा दिवस 'अमर एकुशे (Language Day 'Amar Ekushey')' मनाया जा रहा है| 1952 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान की बांग्ला भाषा को आधिकारिक भाषा (official language status) का दर्जा देने को लेकर आंदोलन किया गया था|
3
भारत विमानन में इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस शुरू करने वाला दूसरा देश बना है|
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) राम मोहन नायडू ने पायलटों के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस (Electronic Personnel License (EPL) for Pilots) का शुभारंभ किया है| इसी के साथ, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (International Civil Aviation Organization (ICAO)) से अनुमोदन के बाद भारत इस उन्नत प्रणाली को लागू करने वाला विश्व का दूसरा देश बन गया है| EPL कार्मिक लाइसेंस (personnel license) का डिजिटल संस्करण (digital version) है|
4
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 इटली में आयोजित किए जाएंगे|
12वें स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 (12th Special Olympics World Winter Games 2025) का आयोजन 8 मार्च से 15 मार्च तक इटली के ट्यूरिन (Turin, Italy) में किया जाएगा| इसमें 102 देशों के 1,500 से अधिक एथलीट 8 खेल स्पर्धाओं (sporting events) में भाग लेंगे| इसमें भारत की ओर से 49 सदस्यीय दल शामिल होगा और 6 खेल स्पर्धाओं – अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग (alpine skiing, cross-country skiing, floorball, short-track speed skating, snowboarding and snowshoeing) में प्रतिस्पर्धा करेंगे|
5
पुरुष वनडे में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी बने हैं|
मोहम्मद शमी पुरुष वनडे (men's ODIs) में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज (fastest Indian bowler) बने हैं. यह उपलब्धि उन्होनें, 104 मैचों में, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) ग्रुप ए मैच में अपना 200वां वनडे विकेट लिया| उन्होनें अजीत अगरकर के 133 मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोडा |
6
सरस आजीविका मेला- 2025 नोएडा में आयोजित किया जा रहा है|
परंपरा, कला, संस्कृति और रोजगार (Tradition, art, culture and employment) को बढ़ावा देने के लिए सरस आजीविका मेला- 2025 (Saras Aajeevika Mela- 2025) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक नोएडा, उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. इसका आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है|
उद्देश्य : ‘वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)’ को बढ़ावा देना
थीम : “लखपति दीदी की निर्यात क्षमता का विकास (Developing the export potential of Lakhpati Didi)”
7
: पूर्णिमा देवी बर्मन को 'टाइम्स वुमन ऑफ द ईयर' 2025 सूची में शामिल किया गया है|
टाइम मैगज़ीन (Time Magazine) ने भारतीय जीवविज्ञानी और वन्यजीव संरक्षणकर्ता (Indian biologist and wildlife conservationist) पूर्णिमा देवी बर्मन को 2025 की 'वीमेन ऑफ़ द ईयर (Women of the Year) सूची में शामिल किया गया है. वह इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय है| 13 महिलाओं की सूची में अभिनेत्री निकोल किडमैन (Nicole Kidman) और फ्रांस की गिसेले पेलिकॉट (Gisele Pelicot of France) भी शामिल हैं|
उनकी लगभग 20,000 महिलाओं की एक टीम "हरगिला आर्मी (Hargila Army)" है, जो पक्षियों के घोंसलों की रक्षा करती है और उनके बारे में शिक्षित करती है|
8
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी 2025 को मनाया गया|
हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) मनाया जाता है| यह दिवस 1999 में यूनेस्को द्वारा स्थापित किया गया था|
उद्देश्य : बहुभाषावाद (multilingualism) और सांस्कृतिक विविधता (cultural diversity) को बढ़ावा देना
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2025 थीम: "भाषाएँ मायने रखती हैं: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का रजत जयंती समारोह (Languages Matter: Silver Jubilee Celebration of International Mother Language Day)"
9
98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी ने किया|
98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (98th All India Marathi Sahitya Sammelan) का आयोजन 71 वर्ष बाद 21 से 23 फरवरी तक नई दिल्ली में किया जा रहा है|इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया| इसमें 2,600 से अधिक कविताएँ प्रस्तुत की जाएँगी, 50 पुस्तकों का लोकार्पण होगा और 100 बुक स्टॉल लगाए जाएँगे| सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा (classical language) का दर्जा दिया है|
10
खजुराहो नृत्य महोत्सव का 51वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है|
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 20 फरवरी को खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (51st Khajuraho Dance Festival) का शुभारंभ किया| इस अवसर पर एक साथ 139 कलाकारों ने लगातार 24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम और ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति देकर शास्त्रीय नृत्य मैराथन (classical dance marathon) के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) बनाया|