खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 60 फेयर प्राइस शॉप्स (FPS), जिन्हें राशन की दुकानें भी कहा जाता है, को 'जन पोषण केंद्रों' में बदलने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया ।
उद्देश्य - इन केंद्रों में न्यूट्रिशन यानी पोषण की पहुंच में सुधार करना है।
प्रोजेक्ट के तहत FPS डीलरों को सब्सिडी वाले अनाज के अलावा अपने स्टॉक में विविधता लाने की अनुमति दी गई है। इस प्रोजेक्ट से बनी दुकानों में बाजरा, दाल, डेयरी प्रोडक्ट्स और दैनिक जरूरत की चीजें रखी जा सकती हैं।इस पहल के तहत, 60 FPS SIDBI से क्रेडिट की फैसिलिटी मिलेंगी। इसके अलावा, उड़ान (udaan) से विभिन्न स्टेपल और FMCG कैटेगरी में 3,500 से अधिक प्रोडक्ट्स तक पहुंच मिलेगी।