21 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

21 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड 2024 से किसे प्रदान किया गया? कोल इंडिया लिमिटेड
  1. देश की पहली नाइट सफारी की शुरुआत कहाँ की जायेगी? लखनऊ
  2. हाल ही में, एयर एक्सपो 2024 की शुरुआत कहाँ की गई? अबू धाबी
  3. हाल ही में दिवंगत हुई उमा दासगुप्ता का संबंध किस से है? अभिनेत्री
  4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस देश की अधिकारिक यात्रा पर गयें? गुयाना
  5. हाल ही में ICC ऑलराउंडर रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 ऑलराउंडर क्रिकेटर कौन बने हैं? हार्दिक पांड्या
  6. हाल ही में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? जम्मू और कश्मीर
  1. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन कहाँ किया जाएगा? ऑस्ट्रेलिया
  2. किस प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास ले लिया है। राफेल नडाल
  3. निम्न में से किस विभाग के साथ दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए भारतीय पुरातत्व विभाग

Current Affairs 2024 Rojgar With Ankit Youtube Channel All Playlist

  • 1

    ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड 2024 से कोल इंडिया लिमिटेड को प्रदान किया गया|

    18 नवंबर 2024 को केंसिंग्टन पैलेस, लंदन (Kensington Palace, London) में आयोजित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 में कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के निकाय कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited (CIL)) को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility (CSR)) श्रेणी में ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड (Green World Environment Award) और ग्रीन वर्ल्ड एम्बेसडर (Green World Ambassador) की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

    द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन:

    स्थापना- 1994

    यह एक स्वतंत्र, गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी पर्यावरण समूह (non-profit environment group) है|

  • 2

    देश की पहली नाइट सफारी की शुरुआत लखनऊ में की जायेगी|

    देश की पहली और विश्व की पांचवीं नाइट सफारी (Night Safari) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकसित की जा रही है| इसकी शुभारंभ दिसंबर 2026 में किया जाएगा|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में  कुकरैल नाइट सफारी पार्क एवं चिड़ियाघर परियोजना (Kukrail Night Safari Park and Zoo Project) के अंतर्गत  लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में 'नाइट सफारी’ का काम जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है| ‘डे सफारी’ (दिन के समय सफारी) का विस्तार दूसरे चरण में किया जाएगा|

  • 3

    एयर एक्सपो 2024 की शुरुआत अबू धाबी में की गई|

    19 नवंबर से 21 नवंबर तक एयर एक्सपो 2024 (Air Expo 2024) का आयोजन अबू धाबी, सऊदी अरब (Abu Dhabi, Saudi Arabia (UAE)) में  किया जा रहा है| एक्‍सपो का उद्घाटन यूएई के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान (UAE Minister Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan) ने किया।

  • 4

    दिवंगत हुई उमा दासगुप्ता का संबंध अभिनेत्री से है|

    अभिनेत्री उमा दासगुप्ता (Uma Dasgupta) का निधन हो गया।

    उन्होंने 1955 में सत्यजीत रे (Satyajit Ray) द्वारा निर्देशित पाथेर पांचाली (Pather Panchali) फिल्म में दुर्गा रॉय (Durga Roy) का किरदार निभाया था|

    यह फिल्म बंगाल के दिग्गज लेखक बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय (Bibhutibhushan Bandhopadhyay) के वर्ष 1929 में लिखे गए पाथेर पांचाली नोवल पर आधारित थी|

  • 5

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुयाना की अधिकारिक यात्रा पर गयें|

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइजीरिया (Nigeria), ब्राजील (Brazil) और गुयाना (Guyana) की पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर गए हुए है| 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो, ब्राजील (Rio de Janeiro, Brazil) में आयोजित हुए G 20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में भाग लेने के बाद, अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे। यह वर्ष 1968 के बाद से भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली गुयाना यात्रा है।

  • 6

    ICC ऑलराउंडर रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बने हैं|

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Indian cricket team all-rounder Hardik Pandya) ने  244 रेटिंग पॉइंट्स के साथ  ICC पुरुष T20 ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Men's T20 All-Rounder Rankings) में पहला स्थान हासिल किया है|

    यह दूसरी बार है जब हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में  टॉप पर पहुंचे है|

    दूसरा स्थान: दीपेन्द्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee), नेपाल (231 रेटिंग पॉइंट्स)

    तीसरा  स्थान: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), इंग्लैंड (230 रेटिंग पॉइंट्स)

    चौथा स्थान: मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis), ऑस्ट्रेलिया (209  रेटिंग पॉइंट्स)

    पांचवा स्थान: वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), श्रीलंका (209 रेटिंग पॉइंट्स)

  • 7

    धानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना द्वारा अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया जाएगा|

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को गुयाना (Guyana) अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' (The Order of Excellence) और  बारबाडोस (Barbados) अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' (Honorary Order of Freedom of Barbados) से सम्मानित करेंगे|  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइजीरिया (Nigeria), ब्राजील (Brazil) और गुयाना (Guyana) की पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर गए हुए है| इसी दौरान उन्हें नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू (Nigerian President Bola Ahmed Tinubu) ने  नाइजीरिया के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' (Grand Commander of the Order of the Niger (GCON)) से सम्मानित किया| प्रधानमंत्री GCON प्राप्त करने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं, यह सम्मान पहली बार 1969 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को दिया गया था|  यह पुरस्कार उन्हें 9-21 नवंबर तक  जॉर्जटाउन, गुयाना (Georgetown, Guyana) में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन (India-CARICOM Summit) में एक समारोह के दौरान दिया जाएगा।

  • 8

    राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 2024 जम्मू और कश्मीर में आयोजित किया जा रहा है|

    20 नवंबर से 23 नवंबर तक राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 2024 (National Agriculture Conference 2024) का आयोजन  शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (स्कास्ट) जम्मू, जम्मू और कश्मीर (her-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology (SKAUST) Jammu, Jammu and Kashmir) में किया जा रहा है|

    उद्देश्य: किसानों को उच्च तकनीक समाधान (high-tech solutions) अपनाने, उत्पादकता बढ़ाने और वैश्विक कृषि चुनौतियों (global agricultural challenges) के अनुकूल ढलने के लिए सक्षम बनाना | राष्ट्रीय कृषि शिखर सम्मेलन- 2024 का विषय: “कृषि और संबद्ध विज्ञान में नवाचारों का दोहन” (Harnessing Innovations in Agriculture and Allied Sciences)  इसमें लगभग 15 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है|

  • 9

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा|

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy (BGT)) की शुरुआत 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में की जायेगी|

    इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला जाएगा।

    3 जनवरी को आखिरी मैच सिडनी (Sydney) में खेला जाएगा।

    BGT मूलत: 4 मैचों की होती है, दूसरी बार यह सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी।

    पहली बार 5 मैचों की सीरीज वर्ष 1979-80 में दोनों टीमों के बीच  खेली गई थी।

    वर्ष 1996 से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है| सीरीज का नाम BGT भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (former Australian captain Allan Border) के सम्मान में रखा गया है।

  • 10

    राफेल नडाल प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास ले लिया है।

    राफेल नडाल ने करियर का आखिरी मैच डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद लिया। इन्होने अपने सन्यास की घोषणा 10 अक्टूबर को ही कर दी थी। इन्होंने करियर में 22 ग्रैडस्लैम खिताब जीते हैं। जिसमें 14 फ्रेंच ओपन, और 2 बार आस्ट्रेलिया तथा 2 बार US ओपन, जबकि विम्बलडन  4 बार जीता है। इनके नाम 4 डेविस कप के खिताब हैं।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *