सद्भावना दिवस (Sadbhavana Divas) हर साल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे| उद्देश्य: लोगों के बीच शांति, सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ावा देना | पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती 20 अगस्त 2025 को मनाई गई है| पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, 1984 में 40 वर्ष की आयु में वे भारत के छठे प्रधानमंत्री बने| उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था| 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के एक आत्मघाती हमलावर (Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE) suicide bomber) ने उनकी हत्या कर दी थी|