Current Affairs Today (20 September 2025)
- हाल ही में अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? कांस्य पदक
- हाल ही में चर्चित “मिटाग” क्या है? टाइफून
- हाल ही में एंटीफा आंदोलन को आतंकवादी संगठन किसने घोषित किया है? अमेरिका
- हाल ही में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2025 कब मनाया गया है? 17 सितंबर
- हाल ही में चर्चित पुस्तक ‘डेमोग्राफी, रिप्रेजेंटेशन, डेलिमिटेशन: भारत में उत्तर-दक्षिण का विभाजन‘ के लेखक कौन हैं? रवि के. मिश्रा
- हाल ही में भारत का पहला निजी रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार कहाँ बनाया जाएगा? कर्नाटक
- हाल ही में चर्चित ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का संबंध किस राज्य से है? बिहार
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने नगर परिषदों और नगर पंचायतों में ‘नमो उद्यान’ विकसित करने की घोषणा की है? महाराष्ट्र
- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस कार्यस्थल को POSH अधिनियम (कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम) के तहत शामिल करने से मना किया है? राजनीतिक दल
- हाल ही में किस तीव्र गश्ती पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है? ICGS अदम्य
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel