विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 19-21 अगस्त 2025 तक रूस (Russia) की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए हैं| इस दौरान वह 20 अगस्त को व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (India-Russia Inter-Governmental Commission on Trade, Economic, Scientific, Technological and Cultural Cooperation (IRIGC-TEC) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे| वे भारत-रूस व्यापार मंच (India-Russia Business Forum) को भी संबोधित करेंगे और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) से मुलाकात कर द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे|