20 August Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (20 August 2025)

 

  1.  हाल ही में दुनिया का पहला AI-संचालित यात्री कॉरिडोर किसने लॉन्च किया है? दुबई
  2. हाल ही में छह दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया? श्रीलंका
  3. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं? रूस
  4. हाल ही में मनु भाकर ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? कांस्य पदक
  5. हाल ही में आदि कर्मयोगी अभियान किस मंत्रालय ने शुरू किया है?जनजातीय कार्य मंत्रालय
  6. हाल ही में असम राइफल्स ने रक्षा क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? IIIT मणिपुर
  7. हाल ही में फॉक्सकॉन ने भारत में कहाँ पर iPhone 17 का उत्पादन शुरू किया है? बेंगलुरु
  8. हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने अपनी 30वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहाँ किया है? नई दिल्ली
  9. हाल ही में भारतीय सेना ने ‘आरोग्यम स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन कहाँ किया है? अरुणाचल प्रदेश
  10. हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब किसने जीता है? मनिका विश्वकर्मा

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  

 

 

          

 

  • 1

    दुनिया का पहला AI-संचालित यात्री कॉरिडोर दुबई ने लॉन्च किया है|

    दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dubai International Airport DXB) ने निवास एवं विदेशी मामलों का महानिदेशालय (General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के सहयोग से दुनिया का पहला एआई-संचालित यात्री कॉरिडोर (AI-powered passenger corridor) लॉन्च किया है| यह प्रणाली फेशियल रिकग्निशन और AI आधारित सत्यापन से यात्रियों को बिना कोई दस्तावेज दिखाए आप्रवासन प्रक्रिया को सेकंडों में पूरा करने की सुविधा देती है| एक ही समय में दस लोग पार कर सकते हैं, जबकि पारंपरिक तरीकों से केवल एक यात्री ही पार कर सकता है|दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार 11वें वर्ष दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (world’s busiest international airport) बना हुआ है|

  • 2

    छह दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन श्रीलंका में किया गया|

    छह दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival) का उद्घाटन 18 अगस्त को श्रीलंका स्थित ईस्टर्न यूनिवर्सिटी के त्रिंकोमाली परिसर (Trincomalee campus of Eastern University in Sri Lanka) में किया गया| इसका उद्घाटन श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के राज्यपाल प्रो. जयंत लाल रत्नशेखर (Prof. Jayantha Lal Ratnasekera, Governor of Sri Lanka’s Eastern Province) ने किया|इसमें विभिन्न भाषाओं में छह भारतीय फिल्में दिखाई जाएँगी|

  • 3

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रूस की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं|

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 19-21 अगस्त 2025 तक रूस (Russia) की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए हैं| इस दौरान वह 20 अगस्त को व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (India-Russia Inter-Governmental Commission on Trade, Economic, Scientific, Technological and Cultural Cooperation (IRIGC-TEC) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे| वे भारत-रूस व्यापार मंच (India-Russia Business Forum) को भी संबोधित करेंगे और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) से मुलाकात कर द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे|

  • 4

    सिनसिनाटी ओपन 2025 में महिला एकल खिताब इगा स्वियाटेक ने जीता है|

    पोलैंड की इगा स्वियाटेक (Iga Swiatek of Poland) ने फाइनल में इटली की जस्मिन पाओलिनी (Jasmine Paolini of Italy) को हराकर सिनसिनाटी ओपन 2025 का महिला एकल खिताब (Cincinnati Open 2025 Women's Singles title) जीता—यह उनका इस टूर्नामेंट में पहला खिताब है| यह उनका 11वां WTA 1000 खिताब और  WTA टूर पर कुल 24वां एकल खिताब है| पुरुष एकल खिताब: स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz of Spain)इटली के जैनिक सिनर (Jannik Sinner of Italy) को बीमारी के कारण पहले सेट के अंत में खेल से हटना पड़ा|

     

  • 5

    मनु भाकर ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है|

    भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने शिमकेंट, कजाकिस्तान (Shymkent, Kazakhstan) में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (16th Asian Shooting Championship) में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा (Women's 10m Air Pistol Individual Event) में कांस्य पदक जीता है|यह उनका एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 2019 दोहा संस्करण के बाद पहला व्यक्तिगत पदक है. उस समय उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था| वहीँ, मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की भारतीय तिकड़ी ने  एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा (Women's 10m Air Pistol Team Event) में कांस्य पदक जीता है|

  • 6

    केंद्र सरकार ने राजस्थान में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी है|

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs) ने कोटा-बूंदी (राजस्थान) में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे (Green Field Airport) के विकास हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India (AAI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|इसकी अनुमानित लागत (estimated cost) 1507.00 करोड़ रुपये है| राजस्थान सरकार ने ए-321 प्रकार के विमानों के संचालन हेतु उपयुक्त ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास हेतु एएआई को 440.06 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित (transferred) की है| चंबल नदी के तट पर स्थित कोटा, राजस्थान की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है और कोटा भारत के शैक्षिक कोचिंग केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध है|

  • 7

    आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय कार्य मंत्रालय ने शुरू किया है|

    जनजातीय मामलों के मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने आधिकारिक तौर पर आदि कर्मयोगी अभियान (Adi Karmayogi Abhiyan) शुरू किया है| इसे दुनिया के सबसे बड़े जनजातीय जमीनी स्तर के नेतृत्व कार्यक्रम (World’s Largest Tribal Grassroots Leadership Programme) के रूप में परिकल्पित किया गया है|उद्देश्य (Objective): जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना, उत्तरदायी शासन को मजबूत करना और देश भर में स्थानीय नेतृत्व के अवसर पैदा करना|यह अभियान 1 लाख से अधिक जनजातीय बहुल गांवों तक पहुंचेगा तथा 550 जिलों और 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 20 लाख परिवर्तन नेताओं को संगठित करेगा|

  • 8

    असम राइफल्स ने रक्षा क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए IIIT मणिपुर के साथ साझेदारी की है|

    असम राइफल्स (Assam Rifles) ने रक्षा और सुरक्षा के लिए ड्रोन तकनीक को आगे बढ़ाने हेतु भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Information Technology (IIIT) Manipur) मणिपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| इस सहयोग में प्रशिक्षण शामिल है और इसका उद्देश्य स्वदेशी निगरानी और रसद क्षमताओं को बढ़ावा देना है|इस सहभागिता के अंतर्गत एक उन्नत ड्रोन प्रशिक्षण और पुनःताज़गी पाठ्यक्रम (Advanced Drone Training and Refresher Course) शुरू किया गया है, जो ड्रोन संचालन, रखरखाव और DGCA मानकों के अनुरूप प्रमाणन प्रशिक्षण प्रदान करता है|

  • 9

    फॉक्सकॉन ने भारत के बेंगलुरु में iPhone 17 का उत्पादन शुरू किया है|

    ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (Taiwanese electronics) और एप्पल (Apple) की प्रमुख आपूर्तिकर्ता (supplier) फॉक्सकॉन (Foxconn) ने अपने नए बेंगलुरु (देवणहल्ली) में स्थित विनिर्माण इकाई में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है| यह इकाई चीन (China) के बाहर फॉक्सकॉन की दूसरी सबसे बड़ी iPhone निर्माण इकाई है और इसे लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) के निवेश से स्थापित किया गया है|

  • 10

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने पारंपरिक प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल सामग्री लाने के लिए IIT-गुवाहाटी के साथ साझेदारी की है|

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway (NFR) ने पारंपरिक प्लास्टिक (conventional plastic) के विकल्प के रूप में बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल सामग्री (biodegradable and compostable materials) को अपनाने के लिए IIT-गुवाहाटी के साथ साझेदारी की है| एक पायलट पहल के रूप में, एनएफआर ने अपनी ट्रेनों में पर्यावरण के अनुकूल हरित बेड-रोल बैग (eco-friendly green bed-roll bags) पेश किए हैं, जो यात्रियों को लिनेन वितरित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले पारंपरिक प्लास्टिक बैग की जगह लेंगे | यह बायो-प्लास्टिक कम समय में खाद में विघटित हो जाता है और आईआईटी-गुवाहाटी के आंतरिक अनुसंधान और विकास केंद्र में विकसित किया गया है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top