Current Affairs Today (19 September 2025)
- हाल ही में भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा का 76वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 17 सितंबर
- हाल ही में किस बैंक ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लॉन्च की है? भारतीय रिजर्व बैंक
- हाल ही में ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन किसने किया है? सी.आर. पाटिल
- हाल ही में बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डाक विभाग
- हाल ही में ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ की अध्यक्षता किसने की है? शिवराज सिंह चौहान
- हाल ही में एस्परगिलस सेक्शन निगरी की दो नई प्रजातियों की खोज कहाँ की गई है? पश्चिमी घाट
- हाल ही में वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप कौन सा बना है? कोटक 811
- हाल ही में किस राज्य के मोरान समुदाय ने अनुसूचित जनजाति के दर्जे के लिए ‘आर्थिक नाकाबंदी‘ शुरू की है? असम
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कहाँ किया है? मध्य प्रदेश
- हाल ही में किसकी बायोपिक “मा वंदे” की घोषणा की गई है? नरेन्द्र मोदी
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel