19 August Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (19 August 2025)

 

  1. हाल ही में मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब किसने जीता है? देविका सिहाग
  2. हाल ही में भारत ने वर्ल्ड गेम्स 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 3
  3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण का रिकॉर्ड बनाया– इस भाषण की अवधि कितनी थी? 1 घंटा 43 मिनट
  4. हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर लगाने की घोषणा की है? संयुक्त राज्य अमेरिका
  5. हाल ही में कपिल ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  6. हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे बड़ा लैंगिक वेतन अंतर किस देश में पाया गया है? पाकिस्तान
  7. हाल ही में किस बैंक ने बॉब ई-पे ऐप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय UPI सेवाएँ शुरू की हैं?बैंक ऑफ बड़ौदा
  8. हाल ही में किस देश ने “वेनेरा-डी” शुक्र मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है? रूस
  9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? तमिलनाडु
  10. हाल ही में राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार 2025 किसने प्रदान किया है? डॉ. जितेंद्र सिंह

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

  • 1

    मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब देविका सिहाग ने जीता है|

    हाल ही में देविका सिहाग ने हमवतन ईशारानी बरुआ को हराकर इपोह (Ipoh) में आयोजित मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट (Malaysia International Challenge 2025 badminton tournament) में महिला एकल खिताब (women’s singles title) जीता है|यह उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब है|

  • 2

    भारत ने वर्ल्ड गेम्स 2025 में कुल 3 पदक जीते हैं|

    हाल ही में भारत ने चीन के चेंगदू (Chengdu, China)  में आयोजित वर्ल्ड गेम्स 2025 (World Games 2025) में कुल 3 पदक जीते हैं, जिसमें 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते है| नम्रता बत्रा (वुशु wushu) - वूमेंस सांडा 52 किग्रा में रजत पदक ,ऋषभ यादव (तीरंदाजी archery) - मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक  और आनंदकुमार वेलकुमार (रोलर स्पोर्ट्स roller sports) - मेंस 1000 मीटर स्प्रिंट इनलाइन स्पीड स्केटिंग ट्रैक इवेंट में कांस्य पदक|

  • 3

    पीयूष गोयल ने भारत का पहला पूर्णतः महिला संचालित ‘स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब’ महाराष्ट्र में शुरू किया गया है|

    केंद्रीय मंत्री (Union Minister) पीयूष गोयल ने मुंबई के निकट कांदिवली में "मौली - पहला पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड हब (All-Women Operated clean street food hub)" का उद्घाटन किया है|इसे सुरक्षित और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने के लिए ईट राइट इंडिया (Eat Right India) के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India FSSAI) प्रशिक्षण के साथ लॉन्च किया गया है|

  • 4

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण का रिकॉर्ड बनाया- इस भाषण की अवधि 1 घंटा 43 मिनट थी|

    15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से इतिहास का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण (longest Independence Day speech) दिया, जिसकी कुल अवधि 103 मिनट (1 घंटा 43 मिनट) थी|उन्होनें 2024 के अपने ही 98 मिनट (1 घंटा 38 मिनट) के रिकॉर्ड को तोडा|2014 (65 मिनट) के बाद से यह उनका लगातार 12वाँ स्वतंत्रता दिवस भाषण था|पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में और इंदिरा गांधी ने 1966 में सबसे छोटा 14 मिनट का भाषण दिया था|

  • 5

    हाल ही में अनावरण किया गया 12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का शुभंकर चाँद है|

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप (12th Men’s Asia Cup Hockey Championship) के लोगो, शुभंकर और ट्रॉफी का अनावरण किया है|शुभंकर (mascot): "चाँद (Chand)", यह एक बाघ है|यह राष्ट्रीय पशु बाघ (national animal, tiger) और बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के राजसी बाघ (majestic tiger of Bihar’s Valmiki Tiger Reserve) से से प्रेरित है|"चाँद" नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद (hockey legend Major Dhyan Chand) से प्रेरित है|उन्होनें ट्रॉफी प्राइड जर्नी (Trophy Pride Journey) को भी हरी झंडी दिखाई, जिसके दौरान एशिया कप हॉकी मशाल राज्य के हर ज़िले से होकर गुज़रेगी|12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर के राजगीर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा|

  • 6

    संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर लगाने की घोषणा की है|

    अमेरिकी (US) अंतरिक्ष एजेंसी राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा National Aeronautics and Space Administration (NASA) ने अपने आर्टेमिस कार्यक्रम (Artemis programme) के तहत वह वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर एक 100-किलोवाट का परमाणु रिएक्टर (nuclear reactor) स्थापित करने की घोषणा की है|उद्देश्य: भविष्य के चंद्रमा ठिकानों के लिए एक विश्वसनीय ऊर्जा स्रोत तैयार करना|1967 की बाह्य अंतरिक्ष संधि (1967 Outer Space Treaty) के तहत, कोई भी देश चंद्रमा या अन्य खगोलीय पिंडों पर संप्रभुता (sovereignty) का दावा नहीं कर सकता|लेकिन परमाणु रिएक्टरों और ठिकानों जैसे बुनियादी ढाँचे के निर्माण से इन प्रतिष्ठानों के आसपास प्रभावी रूप से "प्रतिबन्ध क्षेत्र (no-go zones)" निर्धारित हो जाते हैं|ये क्षेत्र संचालकों को आस-पास के संसाधनों, जैसे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मूल्यवान बर्फ के भंडार, तक पहुँच पर महत्वपूर्ण नियंत्रण प्रदान करते हैं, जिनका उपयोग रॉकेट ईंधन बनाने और जीवन को बनाए रखने के लिए किया जा सकता है|

  • 7

    कपिल ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है|

    भारतीय निशानेबाज़ कपिल ने शिमकेंट, कजाकिस्तान (Shymkent, Kazakhstan) में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (16th Asian Shooting Championship) में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा (men's junior 10m air pistol event) में स्वर्ण पदक जीता है|रजत पदक: उज़्बेकिस्तान के इल्खोमबेक ओबिदजोनोव (Uzbekistan’s Ilkhombek Obidjonov) और कांस्य पदक: भारत के जोनाथन एंटनी|

  • 8

    केंद्र सरकार ने UGC, AICTE, और NCTE UGC, AICTE, और NCTE संस्थाओं का एकीकरण कर भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन की घोषणा की है|

    हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education AICTE), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission UGC) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teachers Education NCTE) निकायों का विलय करके भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (Higher Education Commission of India HECI) का गठन किया जाएगा|राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षा के लिए HECI एक व्यापक निकाय होगा|

  • 9

    अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे बड़ा लैंगिक वेतन अंतर पाकिस्तान में पाया गया है|

    हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation ILO) की नवीनतम 'वैश्विक वेतन रिपोर्ट (Global Wage Report)' के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र (South Asia region) में पाकिस्तान को सबसे ज़्यादा लैंगिक वेतन अंतर (gender pay gap) वाला देश है| यह भारत, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है|पाकिस्तान में महिलाएँ अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में औसतन 34% कम कमाती हैं|हालांकि पूरा दक्षिण एशिया लैंगिक असमानता (Gender Inequality) से जूझ रहा है, पाकिस्तान की स्थिति विशेष रूप से निराशाजनक है|पाकिस्तान में लैंगिक वेतन अंतर की जड़ें केवल आर्थिक नहीं हैं - बल्कि वे सांस्कृतिक और संस्थागत रूप से भी गहरी हैं|अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार और विश्व आर्थिक मंच तथा UNDP जैसे स्वतंत्र थिंक टैंकों द्वारा समर्थित, पाकिस्तान वैश्विक लैंगिक समानता (Global gender equality) सूचकांकों में लगातार सबसे निचले पायदान पर है|विश्व आर्थिक मंच की 2025 की वैश्विक लैंगिक अंतर रिपोर्ट (World Economic Forum’s 2025 Global Gender Gap Report) में पाकिस्तान को 156 देशों में 151वें स्थान पर रखा गया है|

  • 10

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉब ई-पे ऐप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय UPI सेवाएँ शुरू की हैं|

    बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बॉब ई-पे ऐप (bob इ Pay app) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) सेवाएँ (international Unified Payments Interface (UPI) services) शुरू की हैं|इससे भारतीय और एनआरआई ग्राहकों के लिए सीमा-पार भुगतान संभव हो गया है|इसकी विशेषताओं में सिंगापुर से रीयल-टाइम प्रेषण और एनआरई/एनआरओ खातों वाले एनआरआई के लिए यूपीआई एक्सेस शामिल हैं|UPI वैश्विक स्वीकृति के साथ, विदेश यात्रा करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अब बॉब ई-पे ऐप का उपयोग करके UPI समर्थित आठ देशों - मॉरीशस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, फ्रांस, श्रीलंका, नेपाल और भूटान - के व्यापारियों को QR कोड-आधारित भुगतान (QR code-based payments) कर सकते हैं|विदेशी आवक प्रेषण (Foreign Inward Remittance) सुविधा, भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को बॉब ई-पे ऐप के माध्यम से सिंगापुर के निवासियों से 24x7 रीयल-टाइम प्रेषण (real-time remittances) प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top