Current Affairs Today (19 August 2025)
- हाल ही में मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब किसने जीता है? देविका सिहाग
- हाल ही में भारत ने वर्ल्ड गेम्स 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 3
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण का रिकॉर्ड बनाया– इस भाषण की अवधि कितनी थी? 1 घंटा 43 मिनट
- हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर लगाने की घोषणा की है? संयुक्त राज्य अमेरिका
- हाल ही में कपिल ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे बड़ा लैंगिक वेतन अंतर किस देश में पाया गया है? पाकिस्तान
- हाल ही में किस बैंक ने बॉब ई-पे ऐप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय UPI सेवाएँ शुरू की हैं?बैंक ऑफ बड़ौदा
- हाल ही में किस देश ने “वेनेरा-डी” शुक्र मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है? रूस
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? तमिलनाडु
- हाल ही में राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार 2025 किसने प्रदान किया है? डॉ. जितेंद्र सिंह
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
