Current Affairs Today (18 October 2025)
- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एमके1ए की तीसरी उत्पादन लाइन का उद्घाटन कहाँ किया है? नासिक
- हाल ही में दरबार स्थानांतरण की द्विवार्षिक परंपरा कहाँ शुरू की गई है? जम्मू-कश्मीर
- हाल ही में महिला दृष्टिबाधित फुटबॉल विश्व कप 2025 का खिताब किसने जीता है? अर्जेंटीना
- हाल ही में पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) 2025 का खिताब किसने जीता है? राजपूताना रॉयल्स
- हाल ही में सुरक्षा परिषद के सचिवों/राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की तीसरी भारत-मध्य एशिया बैठक कहाँ आयोजित की गई है? बिश्केक
- हाल ही में आईयूसीएन प्रजाति अस्तित्व आयोग (SSC) के पहले एशियाई अध्यक्ष कौन बने हैं? विवेक मेनन
- हाल ही में कर्नल माइकल रैंड्रियानिरिना ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है? मेडागास्कर
- हाल ही में खान मंत्रालय ने किस खनिज को ‘प्रमुख खनिज‘ के रूप में वर्गीकृत किया है? चूना पत्थर
- हाल ही में ए आर रहमान ने एआई-संचालित मेटाह्यूमन बैंड ‘सीक्रेट माउंटेन‘ बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? गूगल क्लाउड
- हाल ही में चीन में भारतीय वीज़ा केंद्र संचालित करने के लिए किसके साथ अनुबंध किया गया है? बीएलएस इंटरनेशनल
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
