श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास (Sri Lanka-India Naval Exercise) (SLINEX-2025) का 12वां संस्करण 14 से 18 अगस्त तक कोलंबो, श्रीलंका (Colombo, Sri Lanka) में आयोजित किया जा रहा है| भारत की ओर से इसमें- निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS राणा (guided missile destroyer INS Rana) और बेड़े का टैंकर INS ज्योति (fleet tanker INS Jyoti) भाग ले रहे है|श्रीलंकाई नौसेना का प्रतिनिधित्व- अपतटीय गश्ती पोत, SLNS गजबाहु और विजयबाहु (offshore patrol vessels, SLNS Gajabahu and Vijayabahu)- करेंगे|यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा - 16 अगस्त तक कोलंबो में बंदरगाह चरण (harbour phase), उसके बाद 17 से 18 अगस्त तक समुद्री चरण (sea phase)|SLINEX- 2024, 17 से 20 दिसंबर 2024 तक भारत के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था|2005 में परिकल्पित, श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास (SLINEX-25) एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है|