Current Affairs Today (17 September 2025)
- हाल ही में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘ का शुभारंभ कौन करेंगे? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में मणिपुर उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? न्यायमूर्ति एम. सुंदर
- हाल ही में अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है? मोहम्मद सिराज
- हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है? स्मृति मंधाना
- हाल ही में फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 खिताब किसने जीता है? वैशाली रमेशबाबू
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के आम सम्मेलन का 69वाँ नियमित सत्र कहाँ आयोजित किया जा रहा है? वियना
- हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? हर्षवर्धन चितले
- हाल ही में यस बैंक का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? राम सुब्रमण्यम गांधी
- हाल ही में महिलाओं के लिए एशिया के पहले समर्पित कैंसर केंद्र अपोलो एथेना का उद्घाटन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
- हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय में किसका आदमकद एआई-संचालित होलोबॉक्स का अनावरण किया जाएगा? सरदार वल्लभभाई पटेल
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel