17 April Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में किस स्टेडियम को LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया है? पोमोना फेयरग्राउंड
  2. हाल ही में इंडियन ओपन एथलेटिक्स 2025 मीट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब किसने जीता है? यश वीर सिंह
  3. हाल ही में पुरुषों की 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है? पंजाब
  4. हाल ही में दिवंगत हरि दत्त कापड़ी का संबंध किस खेल से है? बास्केटबॉल
  5. हाल ही में अखिल भारतीय न्यायालयिक विज्ञान सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया है? अमित शाह
  6. हाल ही में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी? ब्राजील
  7. हाल ही में दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव कलम और कवच 2.0का आयोजन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
  8. हाल ही में “भू भारती पोर्टल” का शुभारंभ कहाँ किया गया है? तेलंगाना
  9. हाल ही में रूफटॉप सौर ऊर्जा प्रणाली में तेजी लाने के लिए सौर मिशन का शुभारंभ कहाँ किया गया है? नागालैंड
  10. हाल ही में पूर्वोत्तर भारत की पहली रोबोटिक सर्जरी सुविधा कहाँ शुरू की गई है? असम

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    पोमोना फेयरग्राउंड स्टेडियम को LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया है|

    2028 लॉज एंजिल्स में आयोजित ओलिंपिक गेम्स (2028 Los Angeles Olympics) में क्रिकेट का आयोजन दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना में फेयर ग्राउंड (Fairgrounds in Pomona, Southern California) में किया जाएगा| यह लगभग 500 एकड़ का इवेंट कॉम्प्लेक्स है, जिसने साल 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर की मेजबानी की | LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें छह टीमें पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी |

  • 2

    इंडियन ओपन एथलेटिक्स 2025 मीट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब यश वीर सिंह ने जीता है|

    इंडियन ओपन एथलेटिक्स (Indian Open athletics) 2025 का आयोजन चेन्नई में किया गया हैं|

    इंडियन ओपन एथलेटिक्स 2025 विजेताओं की सूची:

    पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा- रेलवे के यशवीर सिंह (77.49 मीटर)

    पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा- तेजिंदरपाल सिंह तूर (17.61 मीटर)

    पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा- आदित्य कुमार सिंह

    पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा- शेख मोहिद्दीन

    पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में- मानव आर

    महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा- शैली सिंह

    महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा- विथ्या रामराज

    महिलाओं की 110 मीटर बाधा दौड़ में- नित्या रामराज

    महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा- साक्षी शर्मा

    महिलाओं की पोल वॉल्ट- ई. बारानिका

  • 3

    पुरुषों की 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब पंजाब ने जीता है|

    पंजाब ने डिवीज़न ‘ए’ में मध्य प्रदेश को 4-1 से हराकर 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 (15th Hockey India Senior Men National Championship 2025) का खिताब जीता है| साथ ही, उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 5-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया|

  • 4

    दिवंगत हरि दत्त कापड़ी का संबंध बास्केटबॉल से है|

    भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता हरि दत्त कापड़ी (Former Indian basketball team captain and Arjuna Award winner Hari Dutt Kapri) का 83 वर्ष की आयु में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में निधन हो गया है| उनके नेतृत्व में, भारतीय बास्केटबॉल टीम 1969 में एशिया में 7वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुँच गई थी| उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था| उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें आजीवन उपलब्धि पुरस्कार (lifetime achievement award by the Uttarakhand government) से भी सम्मानित किया गया था|

  • 5

    अखिल भारतीय न्यायालयिक विज्ञान सम्मेलन 2025 का उद्घाटन अमित शाह ने किया है|

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Union Home and Cooperation Minister) अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (National Forensic Sciences University NFSU) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय न्यायालयिक विज्ञान सम्मेलन 2025 (All India Forensic Science Summit (AIFSS) 2025) का उद्घाटन किया हैं|

    सम्मेलन की थीम: नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और आतंकवाद से निपटने में न्यायालयिक विज्ञान की भूमिका (Role of Forensic Science in effective Implementation of New Criminal Laws and Combating Terrorism)

    इस सम्मलेन का आयोजन महिला सुरक्षा प्रभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है|

  • 6

    ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक ब्राजील में आयोजित की जाएगी|

    ब्रिक्स कृषि मंत्रियों (BRICS Agriculture Ministers) की 15वीं बैठक (15th BRICS Agriculture Ministers Meeting) 17 अप्रैल 2025 को ब्रासीलिया, ब्राजील (Brasilia, Brazil) में आयोजित की जाएगी|

    इस बैठक में भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे|

    बैठक का विषय: ‘ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और सतत कृषि को बढ़ावा देना

  • 7

    25-क्यूबिट का भारत का पहला फुल-स्टैक क्वांटम कंप्यूटर पीआईएआई ने लॉन्च किया है|

    भारत के राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (National Quantum Mission NQM) के तहत चयनित बैंगलोर स्थित स्टार्टअप क्यूपीआईएआई (QpiAI) ने  भारत का पहला फुल-स्टैक क्वांटम कंप्यूटर (full-stack quantum computer) "QpiAI-Indus" लॉन्च किया है|

    यह 25-क्यूबिट सुपरकंडक्टिंग क्वांटम कंप्यूटर (25-qubit superconducting quantum computer), सुपरकंडक्टिंग क्यूबिट हार्डवेयर (superconducting qubit hardware), हाइब्रिड क्वांटम-HPC सॉफ़्टवेयर स्टैक (hybrid quantum-HPC software stack) और AI-संचालित ऑप्टिमाइज़ेशन टूल (AI-powered optimization tools) को एकीकृत करता है|

  • 8

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने विजया राहटकर की अध्यक्षता में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है|

    राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women (NCW)) की अध्यक्ष विजया राहटकर के नेतृत्व में वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Act) को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा (Murshidabad violence) की जांच के लिए एक चार सदस्यीय जांच समिति (inquiry committee) गठित की गई है|

    इस समिति में आयोग की सदस्य ममता कुमारी, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी प्रवीण दीक्षित, डॉ. अर्चना मजूमदार, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य, और डॉ. शिवानी डे, राष्ट्रीय महिला आयोग की उप सचिव शामिल हैं| समिति का उद्देश्य मुर्शिदाबाद में  हिंसा की घटनाओं की जांच करना और संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का मूल्यांकन करना है|

  • 9

    दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव 'कलम और कवच 2.0' का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है|

    भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास (India- Uzbekistan Joint Military Exercise) डस्टलिक (DUSTLIK-VI) का छठा संस्करण 16 से 28 अप्रैल 2025 तक विदेशी प्रशिक्षण नोड, पुणे के औंध (Foreign Training Node, Aundh (Pune)) में आयोजित किया जा  रहा है|

    60 सैन्यकर्मियों की भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व जाट रेजिमेंट और भारतीय वायुसेना (JAT Regiment and IAF Battalion) की एक बटालियन कर रही है|

    उज्बेकिस्तान की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व उज्बेकिस्तान सैन्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है|

    डस्टलिक का पांचवा संस्करण अप्रैल 2024 में उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ जिले (Termez District, Uzbekistan) में आयोजित किया गया था |

  • 10

    संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक' का छठा संस्करण पुणे में आयोजित किया जा रहा है|

    संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र (Centre for Joint Warfare Studies) ने 15 अप्रैल को दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव 'कलम और कवच 2.0' (Defence Literature Festival 'Kalam aur Kavach 2.0') का आयोजन अशोक हॉल, मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में किया गया है|

    इस कार्यक्रम के दौरान, भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff (CDS)) जनरल अनिल चौहान द्वारा लिखित पुस्तक "रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट (Ready, Relevant and Resurgent)" का विमोचन किया गया है| 60 सैन्यकर्मियों की भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व जाट रेजिमेंट और भारतीय वायुसेना (JAT Regiment and IAF Battalion) की एक बटालियन कर रही है |

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top