16 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (16 September 2025)

  1. हाल ही में भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 4
  2. हाल ही में मिनिमैक्स श्रेणी में UAE कार्टिंग रेस जीतने वाली पहली महिला कौन बनी हैं? अतीका मीर
  3. हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025-26 किस टीम ने जीती है? सेंट्रल जोन
  4. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी कौन बने हैं? सर्वेश कुशारे
  5. हाल ही में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
  6. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का निधन हो गया है? मेघालय
  7. हाल ही में सबिता भंडारी भारत के किस पड़ोसी देश की पहली महिला अटॉर्नी जनरल बनी हैं? नेपाल
  8. हाल ही में INS निस्तार अभ्यास पैसिफिक रीच 2025′ में भाग लेने के लिए कहाँ गया है? सिंगापुर
  9. हाल ही में 18वां अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया गया है? 15 सितंबर
  10. हाल ही में ‘अंबुकरांगल’ योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है? तमिलनाडु

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  • 1

    हाल ही में भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में 4 पदक जीते हैं|

    भारत ने यूनाइटेड किन्दोम के लिवरपूल (Liverpool, United Kingdom) में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 (World Boxing Championships 2025) में कुल 4 पदक जीते:  स्वर्ण पदक — जैस्मिन लेम्बोरिया (महिलाओं का 57 किग्रा वर्ग) एवं मिनाक्षी हुड्डा (महिलाओं का 48 किग्रा वर्ग) 1 रजत पदक — नूपुर शेरोन (महिलाओं का 80+ किग्रा वर्ग) 1 कांस्य पदक — पूजा रानी (महिलाओं का 80 किग्रा वर्ग)|

  • 2

    मिनिमैक्स श्रेणी में UAE कार्टिंग रेस जीतने वाली पहली महिला अतीका मीर बनी हैं|

    10-वर्षीय भारतीय प्रतिभाशाली ड्राइवर अतीका मीर ने मिनिमैक्स श्रेणी (Minimax category) में UAE की DAMC चैम्पियनशिप के ओपनर रेस (DAMC Championship opener) में पोल पोजीशन (pole position) से शुरुआत करते हुए जीत हासिल की| इसी के साथ वह यूएई कार्टिंग (UAE karting) में मिनीमैक्स श्रेणी में रेस जीतने वाली पहली महिला बन गई है|

  • 3

    दलीप ट्रॉफी 2025-26 सेंट्रल जोन टीम ने जीती है|

    सेंट्रल जोन (Central Zone) ने साउथ जोन (South Zone) को छह विकेट से हराकर दलीप ट्रॉफी 2025-26 (Duleep Trophy 2025-26) जीती है. सेंट्रल जोन ने यह ट्रॉफी 7वीं बार और 11 वर्ष बाद जीत है| विजेता टीम सेंट्रल जोन को 1 करोड़ रूपये मिले, रनर-अप टीम साउथ जोन को 50 लाख रूपए मिले| प्लेयर ऑफ द सीरीज: सारांश जैन, प्लेयर ऑफ द मैच: यश राठौड़ (सेंट्रल जोन), यह प्रतिष्ठित रेड-बॉल टूर्नामेंट भारत के छह ज़ोन — नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट — के बीच  खेली गई|

  • 4

    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी सर्वेश कुशारे बने हैं|

    सर्वेश कुशारे हाल ही में जापान के टोक्यो (Tokyo, Japan) में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) 2025 के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी (High Jumper) बन गए हैं| उन्होंने पुरुषों की ऊँची कूद क्वालीफ़ाइंग राउंड में 2.25 मीटर का मार्क पार कर शीर्ष 12 में जगह बनाई|

  • 5

    दिवंगत फ़रीदा परवीन का संबंध बांग्लादेश से है|

    बांग्लादेशी लोक गायिका और सांस्कृतिक हस्ती फ़रीदा परवीन का हाल ही में निधन हो गया है| उन्हें "क्वीन ऑफ़ लालन गीत (Queen of Lalon Geeti)" के नाम से जाना जाता है| उनका प्रसिद्ध गीत "खंचर भिटोर ओचिन पाखी के मने ऐसे जय" है|

  • 6

    एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में किया जाएगा|

    केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of Anti-Narcotics Task Force (ANTF) Heads of States and Union Territories (UTs)) का उद्घाटन 16 सितंबर को नई दिल्ली में करेंगे| यह सम्मलेन नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau NCB) द्वारा आयोजित किया जा रहा है| थीम: "संयुक्त संकल्प, साझा जिम्मेदारी (United Resolve, Shared Responsibility)"|

  • 7

    मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का निधन हो गया है|

    मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का 91 वर्ष की आयु में शिलांग में निधन हो गया है| उन्होंने 1992 से 2008 के बीच चार बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया|

  • 8

    सबिता भंडारी भारत के पड़ोसी देश नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल बनी हैं|

    वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को 14 सितंबर 2025 को नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल (Attorney General of Nepal) नियुक्त किया गया है| उनकी नियुक्ति पूर्व अटॉर्नी जनरल रमेश बादल के इस्तीफे के बाद हुई है, जिन्हें 17 जुलाई, 2024 को इस पद पर नियुक्त किया गया था| नेपाल विद्युत प्राधिकरण (Nepal Electricity Authority (NEA) के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुलमन घीसिंग ने नेपाल की अंतरिम सरकार में ऊर्जा मंत्री के रूप में शपथ ली है| ओम प्रकाश आर्यल ने नेपाल की अंतरिम सरकार में गृह एवं विधि मंत्री के रूप में शपथ ली| रमेशोर खनाल ने नेपाल के वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली|

  • 9

    INS निस्तार 'अभ्यास पैसिफिक रीच 2025' में भाग लेने के लिए सिंगापुर गया है|

    भारतीय नौसेना का डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV), INS निस्तार (Diving Support Vessel (DSV), INS Nistar), अभ्यास पैसिफिक रीच 2025 (Exercise Pacific Reach 2025 (XPR 25) में भाग लेने के लिए सिंगापुर के चांगी नौसैनिक अड्डे (Changi Naval Base, Singapore) पर पहुँचा है| यह जहाज़ पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग (Flag Officer Commanding Eastern Fleet) की कमान और नियंत्रण में कार्यरत है| यह 15 सितंबर 2025 से सिंगापुर द्वारा आयोजित किए जा रहे बहुराष्ट्रीय अभ्यास पैसिफिक रीच अभ्यास 2025 (XPR 25) में भाग लेगा. इसमें 40 से अधिक देश सक्रिय भागीदार या पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे| यह अभ्यास मुख्य रूप से दो चरणों में आयोजित किया जाएगा: बंदरगाह और समुद्री चरण

  • 10

    वर्ष 2023-24 के लिए 300 से कम कर्मियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग प्रदान किया गया है|

    4 सितंबर 2025 को हिंदी दिवस के अवसर पर, वर्ष 2023-24 के लिए 300 से कम कर्मियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (Rajbhasha Kirti Award)’ से प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances, DARPG) को सम्मनित किया गया| यह पुरस्कार केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने श्री वी. श्रीनिवास- सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत, को प्रदान किया|

  • 11

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top