Current Affairs Today (16 September 2025)
- हाल ही में भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 4
- हाल ही में मिनिमैक्स श्रेणी में UAE कार्टिंग रेस जीतने वाली पहली महिला कौन बनी हैं? अतीका मीर
- हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025-26 किस टीम ने जीती है? सेंट्रल जोन
- हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी कौन बने हैं? सर्वेश कुशारे
- हाल ही में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
- हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का निधन हो गया है? मेघालय
- हाल ही में सबिता भंडारी भारत के किस पड़ोसी देश की पहली महिला अटॉर्नी जनरल बनी हैं? नेपाल
- हाल ही में INS निस्तार ‘अभ्यास पैसिफिक रीच 2025′ में भाग लेने के लिए कहाँ गया है? सिंगापुर
- हाल ही में 18वां अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया गया है? 15 सितंबर
- हाल ही में ‘अंबुकरांगल’ योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है? तमिलनाडु
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel