बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र बेंगलुरु में स्थापित किया जाएगा|
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs (MEA)) के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार (Secretary (East) Jaideep Mazumder) और बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) (BIMSTEC- Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) के महासचिव इंद्रमणि पांडे (Secretary General Indramani Pandey) ने बेंगलुरु, कर्नाटक में बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र (BIMSTEC Energy Centre) की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।