14 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

14 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, भारत सरकार ने किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया है? हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  1. हाल ही में यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए स्वास्थ्य और रसद सहायता के तीसरे सबसे बड़े प्रदाता कौन हैं? भारत
  2. हाल ही में चर्चा में रही ‘अनलिश्ड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? बोरिस जॉनसन
  3. हाल ही में, किस राज्य में अनुसूचित जाति के उप-वर्गीकरण के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है? तेलंगाना
  4. हाल ही में पशु क्वारंटाइन और प्रमाणन सेवा का उद्घाटन कहाँ किया गया? कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  1. हाल ही में, टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया? नोएल टाटा
  2. हाल ही में चर्चा में रहा कैमूर वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है? बिहार
  3. हाल ही में “ग्रामोदय योजना” की शुरुआत कहाँ की गई? ओडिशा
  4. हाल ही में, स्वावलंबन- 2024 के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
  1. हाल ही में चर्चा में रहे ज़ोरावर का संबंध किस से है? टैंक
  • 1

    भारत सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया है|

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited, HAL) को भारत की 14वीं महारत्‍न कंपनी का दर्जा मिला है|वित्त वर्ष 2023-24 में,HAL ने 28,162 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार किया और 7,595 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ  किया| भारत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (Central Public Sector Undertakings, CPSEs) को तीन श्रेणियों में बांटती है—महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न|

    महारत्न का दर्जा उन नवरत्न कंपनियों को दिया जाता है जो तीन साल तक कम से कम 5,000 करोड़ रुपये का औसत शुद्ध लाभ (Average Net Profit) और 25,000 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर (Annual Turnover) करती है.

     

    भारत की महारत्‍न कंपनियां:

    राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC)

    तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

    कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

    भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)

    भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

    पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID)

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)

    पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)

    ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC)

    ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

  • 2

    यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए स्वास्थ्य और रसद सहायता के तीसरे सबसे बड़े प्रदाता भारत बना हैं|

    संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (United Nations International Children's Emergency Fund, UNICEF) के अनुसार, भारतीय-आपूर्तिकर्ता वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए स्वास्थ्य और रसद सहायता के तीसरे सबसे बड़े प्रदाता है| भारतीय व्‍यवसायियों ने वैश्विक कार्य के लिए यूनिसेफ को लगभग छह बिलियन डॉलर की लागत की वस्‍तु और सेवाओं की आपूर्ति की है।

  • 3

    चर्चा में रही ‘अनलिश्ड’ पुस्तक के लेखक बोरिस जॉनसन बनें हैं|

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपनी पुस्तक ‘अनलिश्ड’ (Unleashed) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

  • 4

    तेलंगाना में अनुसूचित जाति के उप-वर्गीकरण के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है|

    तेलंगाना सरकार ने आरक्षण प्रदान करने के लिए अनुसूचित जातियों (Scheduled Castes,SC) के उप-वर्गीकरण पर विस्तृत अध्ययन करने के लिए जांच आयोग अधिनियम, 1952 (Inquiry Commission Act, 1952) के तहत न्यायमूर्ति शमीम अख्तर की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया| यह आयोग 60 दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी कर सरकार को  रिपोर्ट सौंपेगा।

    राजधानी- हैदराबाद

    राज्यपाल- जिश्नु देव वर्मा

    मुख्यमंत्री  - रेवंत रेड्डी

  • 5

    विश्‍व गठिया दिवस 12 अक्‍टूबर 2024 मनाया गया|

    प्रतिवर्ष 12 अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day) के रूप में मनाया जाता है।

    स्थापना: 1996 में आर्थराइटिस और रूमेटिज्म इंटरनेशनल (Arthritis and Rheumatism International) द्वारा

    उद्देश्य: लोगों के बीच गठिया रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाना  और इसकी रोकथाम करना

    2024 की थीम:  सूचित विकल्प, बेहतर परिणाम (Informed Choices, Better Outcomes)

  • 6

    महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और उससे संबंधित क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के साथ समझौता किया|

    महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics and Information Technology) (NIELIT) ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए|

    उद्देश्य: इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और उससे संबंधित क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना|

    इसके तहत महाराष्ट्र में  सरकारी पॉलिटेक्निक और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में क्षमता प्रशिक्षण और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों (Capacity Training and R&D Centers) के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), उद्योग 4.0, 3D प्रिंटिंग और संबद्ध प्रौद्योगिकियों (allied technologies) में उत्कृष्टता केंद्र (center of excellence) स्थापित किया जाएगा |

  • 7

    वैक्सीन विनियमन के लिए भारतीय राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा किया|

    केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO)), भारतीय राष्ट्रीय विनियामक प्राधिकरण (National Regulatory Authority of India (NRA)) और संबद्ध संस्थानों के साथ मिलकर कार्यात्मक वैक्सीन विनियामक प्रणाली (functional vaccine regulatory system) के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO)) के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा किया है| भारत की वैक्सीन विनियामक प्रणाली को वर्ष 2017 में वैश्विक बेंचमार्किंग टूल संस्करण पांच (Global Benchmarking Tool-5) के आधार पर बेंचमार्क किया गया था| वैक्सीन के मूल्यांकन के लिए सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता (Safety, efficacy and quality) तीन बुनियादी मापदंड (basic criteria) हैं।

  • 8

    पशु क्वारंटाइन और प्रमाणन सेवा का उद्घाटन कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में किया गया|

    केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री (Union Minister of State for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) जॉर्ज कुरियन (George Kurien) ने  कोच्चि, केरल में कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Cochin International Airport) पर नव स्थापित पशु क्वारंटाइन और प्रमाणन सेवा (Animal Quarantine and Certification Service (AQCS)) का उद्घाटन किया।

    उद्देश्य: पालतू पशु के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के  "जीवन को आसान बनाना"

  • 9

    टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नोएल टाटा को नियुक्त किया गया|

    नोएल टाटा (Noel Tata) को टाटा समूह के परोपकारी संगठन 'टाटा ट्रस्ट' (Tata Trusts) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है| इसी के साथ वह सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के 11वें अध्यक्ष और सर रतन टाटा ट्रस्ट के छठे अध्यक्ष बन गए हैं।

  • 10

    चर्चा में रहा कैमूर वन्यजीव अभयारण्य बिहार में स्थित है|

    केंद्र सरकार ने कैमूर, बिहार में स्थित कैमूर वन्यजीव अभयारण्य (Kaimur Wildlife Sanctuary) को राज्य के दूसरे बाघ अभयारण्य (tiger reserve) के रूप में विकसित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है| वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve), बिहार का पहला बाघ अभयारण्य  है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *