14 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (14 November 2025)

 

  1. हाल ही में भारतीय सेना ने मारू ज्वालाअभ्यास कहाँ आयोजित किया है? राजस्थान 
  2. हाल ही में भारत का पहला क्वांटम डायमंड माइक्रोस्कोप किसने विकसित किया है? आईआईटी बॉम्बे 
  3. हाल ही में अक्टूबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया है? लॉरा वोल्वार्ड्ट 
  4. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य के तुंगबुक और पुमटोंग पुलित लेप्चा वाद्ययंत्रों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया है? सिक्किम 
  5. हाल ही में राष्ट्रीय जनजातीय फिल्म महोत्सव और कार्निवल कहाँ शुरू हुआ है? इम्फाल 
  6. हाल ही में वॉक टू मार्सपहल किस देश ने शुरू की है? संयुक्त अरब अमीरात 
  7. हाल ही में जीवन विज्ञान में इन्फोसिस पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है ? अंजना बद्रीनारायणन 
  8. 8. हाल ही में भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक 
  9. हाल ही में किस देश ने भारत की सहायता से निर्मित हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है? मालदीव 
  10. हाल ही में “स्कूल वेब ऐप” किसने लॉन्च किया है? दिल्ली

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

  • 1

    भारतीय सेना ने 'मारू ज्वाला' अभ्यास राजस्थान में आयोजित किया है|

    भारतीय सेना की दक्षिणी कमान (Indian Army's Southern Command) ने चल रहे त्रि-सेवा अभ्यास त्रिशूल (tri-service exercise Trishul) के तहत 11 नवंबर को राजस्थान के जैसलमेर में 'मारू ज्वाला' अभ्यास (Exercise Maru Jwala) का आयोजन किया| उद्देश्य (Objective): सेना की तत्परता, समन्वय और परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन करना| इसमें दक्षिणी कमान की मुख्य इकाई शाहबाज डिवीजन, एविएशन ब्रिगेड, ईडब्ल्यू ब्रिगेड और पैरा-एसएफ बटालियन, सुदर्शन चक्र कोर (Sudarshan Chakra Corps) भी शामिल हैं| इस अभ्यास में टी-90 भीष्म टैंक (T-90 Bhishma tanks), सटीक मिसाइल प्रक्षेपण, यूएवी निगरानी और लाइव-फायर अभ्यास शामिल थे| मारु ज्वाला अभ्यास, त्रिशूल अभ्यास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो तीनों सेनाओं का एक अभ्यास है|

  • 2

    भारत का पहला क्वांटम डायमंड माइक्रोस्कोप आईआईटी बॉम्बे ने विकसित किया है|

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (National Quantum Mission (NQM) के अंतर्गत, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे IIT Bombay) के पी-क्वेस्ट अनुसंधान समूह (P-Quest research group) ने भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी क्वांटम डायमंड माइक्रोस्कोप (Quantum Diamond Microscope (QDM) विकसित किया है| यह डायमंड में नाइट्रोजन-वैकेंसी (एनवी) केंद्रों (nitrogen-vacancy (NV) centres) पर आधारित है| यह नैनोस्केल पर गतिशील चुंबकीय क्षेत्र इमेजिंग (dynamic magnetic field imaging) को सक्षम बनाता है| इसी के साथ भारत को क्वांटम सेंसिंग (quantum sensing) में अपना पहला पेटेंट मिला है|

  • 3

    अक्टूबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ लॉरा वोल्वार्ड्ट को चुना गया है|

    दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट स्टार, लॉरा वोल्वार्ड्ट (South African cricket star, Laura Wolvaardt) को अक्टूबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC Women's Player of the Month for October 2025) चुना गया है| दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज़ सेनुरन मुथुसामी (South Africa spin ace Senuran Muthusamy) को अक्टूबर 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC Men's Player of the Month for October 2025) चुना गया है|

  • 4

    भारत सरकार ने सिक्किम के तुंगबुक और पुमटोंग पुलित लेप्चा वाद्ययंत्रों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया है|

    हाल ही में संस्कृति, जनजातीय मामलों और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयों (Ministries of Culture, Tribal Affairs and Commerce & Industry) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रथम जनजातीय व्यापार सम्मेलन (1st Tribal Business Conclave) के दौरान, सिक्किम के पारंपरिक लेप्चा वाद्ययंत्रों - तुंगबुक और पुमटोंग पुलित  (traditional Lepcha musical instruments – Tungbuk and Pumtong Pulit)- को औपचारिक रूप से भौगोलिक संकेत (Geographical Indication (GI) पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया| तुंगबुक एक तीन-तार वाला वाद्ययंत्र है, जबकि पुमटोंग पुलित एक बाँस की बांसुरी है|

  • 5

    राष्ट्रीय जनजातीय फिल्म महोत्सव और कार्निवल इम्फाल में शुरू हुआ है|

    जनजातीय गौरव वर्ष (Janjatiya Gaurav Varsh) समारोह के अंतर्गत, राष्ट्रीय जनजातीय फिल्म महोत्सव और कार्निवल (National Tribal Film Festival and Carnival) का आयोजन 12 से 15 नवंबर तक मणिपुर की राजधानी इम्फाल में किया जा रहा है| इस महोत्सव में नौ राज्यों की 23 जनजातीय फिल्में दिखाई जाएंगी. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छह पूर्वोत्तर राज्यों की फीचर फिल्में दिखाई जा रही हैं| इस महोत्सव में 6 फीचर फिल्में, 2 वृत्तचित्र, 14 लघु फिल्में और 1 एनीमेशन फिल्म शामिल है, जिसमें आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइदिन्ल्यू (tribal freedom fighter Rani Gaidinliu) के जीवन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा| जनजातीय गौरव वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाला समारोह|

  • 6

    'वॉक टू मार्स' पहल संयुक्त अरब अमीरात ने शुरू की है|

    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में ओपन मास्टर्स गेम्स अबू धाबी 2026 (Open Masters Games Abu Dhabi 2026) से लगभग 100 दिन पहले 'वॉक टू मार्स' ('Walk to Mars' initiative) नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है| उद्देश्य (Objective): फिटनेस और एकता को बढ़ावा देना | लक्ष्य- मंगल ग्रह की दूरी और यूएई के 54वें वर्ष के प्रतीक के रूप में निवासियों को सामूहिक रूप से 54 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करना | थीम- "हर कदम एक बदलाव लाता है (Every Step Makes a Difference)"| ओपन मास्टर्स गेम्स अबू धाबी का आयोजन 6 से 15 फरवरी 2026 तक किया जाएगा|

  • 7

    जीवन विज्ञान में इन्फोसिस पुरस्कार 2025 से अंजना बद्रीनारायणन को सम्मानित किया गया है|

    इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (nfosys Science Foundation (ISF) ने छह श्रेणियों - अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान (Economics, Engineering and Computer Science, Humanities and Social Sciences, Life Sciences, Mathematical Sciences, and Physical Sciences) - में इन्फोसिस पुरस्कार 2025 (Infosys Prize 2025) के विजेताओं की घोषणा की| प्रत्येक श्रेणी में एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 1,00,000 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है|

  • 8

    ओमान को 2025-2029 के कार्यकाल के लिए यूनेस्को मानव एवं जैवमंडल (MAB) परिषद के लिए चुना गया है|

    उज़्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand, Uzbekistan) में आयोजित 43वें यूनेस्को महासम्मेलन (43rd UNESCO General Conference) के दौरान, हाल ही में ओमान (Oman) को 2025-2029 के कार्यकाल के लिए यूनेस्को मानव एवं जैवमंडल (UNESCO Man and the Biosphere (MAB) Council) परिषद के लिए चुना गया है| यूनेस्को मानव एवं जैवमंडल (Man and the Biosphere (MAB) Programme) कार्यक्रम यूनेस्को की एक अंतर-सरकारी वैज्ञानिक पहल (intergovernmental scientific initiative) है| इसकी शुरुआत 1971 में की गई थी| उद्देश्य (Objective): मानव और उसके पर्यावरण के बीच संबंधों को बेहतर बनाना|

  • 9

    भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है|

    भारतीय कंपाउंड महिला टीम (compound women's team)- दीपशिखा, ज्योति सुरेखा वेन्नम और पृथिका प्रदीप- ने बांग्लादेश के ढाका में आयोजित 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 (24th Asian Archery Championships 2025) में फाइनल में दक्षिण कोरिया को 236-234 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है| ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिला व्यक्तिगत स्पर्धा (women’s individual) में स्वर्ण पदक जीता है| अभिषेक वर्मा और दीपशिखा ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा (compound mixed team event) के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर स्वर्ण पदक जीता| अभिषेक वर्मा, साहिल जाधव और प्रथमेश फुगे की कंपाउंड पुरुष टीम (compound men's team) ने रजत पदक जीता|

  • 10

    मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (MOP37) के पक्षकारों की 37वीं बैठक नैरोबी में आयोजित की गई है|

    मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (MOP37) के पक्षकारों की 37वीं बैठक (37th Meeting of the Parties to the Montreal Protocol (MOP37) 3 से 7 नवंबर 2025 तक नैरोबी, केन्या (Nairobi, Kenya) में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme (UNEP) ) के मुख्यालय में आयोजित की गई है| बैठक में अनुच्छेद 5 के अनुच्छेद 1 के अंतर्गत कार्यरत एक पक्ष के रूप में फिलिस्तीन राज्य के वर्गीकरण (State of Palestine) और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन के लिए बहुपक्षीय कोष से सहायता प्राप्त (Multilateral Fund for the Implementation of the Montreal Protocol) करने पर भी विचार किया गया|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top