Current Affairs Today (14 January 2026)
1. हाल ही में “शक्ति बैटरी सिस्टम” किसने लॉन्च किया है? ओला इलेक्ट्रिक
2. महिला 2026 FIH हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर्स का आयोजन कहाँ किया जाएगा? हैदराबाद
3. हाल ही में “ब्लू फूड सिक्योरिटी: सी द फ्यूचर” द्वितीय वैश्विक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है? इज़राइल
4. हाल ही में इसरो का कौन सा मिशन विफल हुआ है? PSLV-C62/ईओएस-एन1 मिशन
5. हाल ही में किस बैंक ने अपनी नई ब्रांड पहचान “द फॉर्चुना वेव” का अनावरण किया है? फेडरल बैंक
6. हाल ही में किस देश की क्रिकेटर एलिसा हीली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? ऑस्ट्रेलिया
7. हाल ही में मिलोस राओनिक ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? टेनिस
8. हाल ही में आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने दगदार्थी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी दी है। सही कथन चुनिए? यह राज्य का आठवां हवाई अड्डा होगा
9. हाल ही में किस राज्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत APAAR ID बनाने में बड़े राज्यों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है? छत्तीसगढ़
10. 25वें ऑल इंडिया मेजर पोर्ट कल्चरल मीट 2025–26 में ओवरऑल चैंपियन कौन बना है? श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
