13 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (13 October 2025)

 

  1. हाल ही में सक्षम मानवरहित हवाई प्रणाली (यूएएस) ग्रिड किसमें शामिल किया गया है? भारतीय सेना 
  2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) का नवीनतम सदस्य कौन सा देश बना है? आर्मेनिया 
  3. हाल ही में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-20 का अनावरण किस देश ने किया है? उत्तर कोरिया 
  4. हाल ही में “गार्डियंस ऑफ द वाइल्ड” रिपोर्ट किसने जारी की है? कीर्ति वर्धन सिंह 
  5. हाल ही में भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? दीपिका पादुकोण 
  6. हाल ही में द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ऑस्ट्राहिंड 2025′ का चौथा संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? पर्थ 
  7. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना भारत यात्रा पर आएँगे? मंगोलिया 
  8. हाल ही में महिला वनडे में 5000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर कौन बनी है? स्मृति मंधाना   
  9. हाल ही में आदर्श युवा ग्राम सभा पहल किस मंत्रालय ने शुरू की है? पंचायती राज मंत्रालय 
  10. हाल ही में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में संशोधन करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है? केरल

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

  • 1

    'सक्षम' मानवरहित हवाई प्रणाली (यूएएस) ग्रिड भारतीय सेना में शामिल किया गया है|

    हाल ही में भारतीय सेना ने 'सक्षम' मानवरहित हवाई प्रणाली (यूएएस) ग्रिड ('SAKSHAM' Counter Unmanned Aerial System (UAS) Grid) को शामिल करना शुरू कर दिया है| 'सक्षम' (काइनेटिक सॉफ्ट और हार्ड किल एसेट्स मैनेजमेंट के लिए स्थितिजन्य जागरूकता Situational Awareness for Kinetic Soft and Hard Kill Assets Management) एक मॉड्यूलर, एआई-संचालित कमांड और कंट्रोल (Command and Control (C2) System) प्रणाली है| इसे  वास्तविक समय में दुश्मन ड्रोन का पता लगाने, ट्रैक करने, उनकी पहचान करने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए डिज़ाइन किया गया है| इस प्रणाली को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited (BEL), Ghaziabad), गाजियाबाद द्वारा भारतीय सेना की वायु रक्षा कोर (Indian Army’s Corps of Air Defence) के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और विकसित किया गया है|

  • 2

    अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) का नवीनतम सदस्य आर्मेनिया देश बना है|

    अबू धाबी में IUCN विश्व संरक्षण कांग्रेस (IUCN World Conservation Congress) के दौरान, आर्मेनिया (Armenia) अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature (IUCN)) का नवीनतम सदस्य देश बना है| पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) IUCN सचिवालय के लिए राष्ट्रीय संपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करेगा|

  • 3

    अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-20 का अनावरण उत्तर कोरिया ने किया है|

    उत्तर कोरिया (North Korea) ने अपनी नवीनतम और सबसे शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-20 (intercontinental ballistic missile Hwasong-20) का अनावरण किया है| इसका अनावरण वर्कर्स पार्टी के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, किम जोंग उन की अध्यक्षता में आयोजित एक सैन्य परेड में रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव सहित कई अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में किया गया| मिसाइल में प्रयुक्त इंजन एक ठोस-ईंधन इंजन (solid-fuel engine) है और कार्बन फाइबर मिश्रित सामग्री (carbon fiber composite materials) से बना है|

  • 4

    "गार्डियंस ऑफ द वाइल्ड" रिपोर्ट कीर्ति वर्धन सिंह ने जारी की है|

    संरक्षित क्षेत्रों पर IUCN विश्व आयोग (IUCN World Commission on Protected Areas (WCPA) ने 13 रेंजरों और रेंजरों की टीमों को 2025 के अंतर्राष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार (2025 International Ranger Awards) प्रदान किए है| ये पुरस्कार दुनिया भर में वनों और वन्यजीवों की रक्षा करने वाले रेंजरों के लचीलेपन और दृढ़ता का सम्मान करते हैं| विजेताओं को अपने क्षेत्रों में संरक्षण कार्यों के समर्थन के लिए 5,000 से 25,000 अमेरिकी डॉलर तक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई| इस वर्ष के पुरस्कार विजेता यूक्रेन, बुर्किना फासो और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस सहित 13 देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं| इसी दौरान, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (Minister of State for Environment, Forest and Climate Change) कीर्ति वर्धन सिंह ने "गार्डियंस ऑफ द वाइल्ड (Guardians of the Wild)" रिपोर्ट जारी की| यह रिपोर्ट रेंजरों के सामने आने वाली चुनौतियों का दस्तावेजीकरण करती है और वैश्विक जैव विविधता और वन पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण में उनकी अपरिहार्य भूमिका के बारे में बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता को रेखांकित करती है|

  • 5

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्राउट मत्स्य पालन पहल उत्तराखंड में शुरू की है|

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में 693 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 16 मत्स्य परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया| जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana (PMMSY)) और मत्स्य अवसंरचना विकास कोष (Fisheries Infrastructure Development Fund (FIDF) के अंतर्गत देशभर में 572 करोड़ रुपये लागत की 7 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 121 करोड़ रुपये लागत की 9 मत्स्य परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है| उत्तराखंड में FIDF के अंतर्गत 170 करोड़ रुपये की ट्राउट मत्स्य पालन परियोजना (Trout Fisheries Initiative) शुरू की| पुदुचेरी के कराईकल में स्मार्ट एवं एकीकृत मत्स्य पालन बंदरगाह (Smart & Integrated Fishing Harbour) का विकास 119.94 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है| ओडिशा में संबलपुर के हीराकुंड में एकीकृत एक्वा पार्क (Integrated Aqua Park (IAP) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की एक परियोजना है| उत्तर प्रदेश के अमेठी में 70 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सतत जलीय कृषि पोषण केंद्र ( Nutrition Hub of Sustainable Aquaculture)| उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Prime Minister's Fisheries Scheme ) के अंतर्गत नागालैंड के मोकोकचुंग ज़िले के त्ज़ुडीकोंग में एकीकृत एक्वा पार्क (IAP) की आधारशिला रखी. यह नागालैंड का पहला एक्वा पार्क होगा, जो मत्स्य पालन से संबंधित विकास गतिविधियों का केंद्र बनेगा|

  • 6

    राष्ट्रीय मिशन के तहत दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण ,पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण बंदरगाह को हरित हाइड्रोजन हब के रूप में मान्यता दी गई है|

    हाल ही में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) के तहत तीन प्रमुख भारतीय बंदरगाहों को हरित हाइड्रोजन केंद्र (Green Hydrogen Hubs) के रूप में मान्यता दी गई है| ये बंदरगाह है: गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (Deendayal Port Authority), तमिलनाडु में वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण (V.O. Chidambaranar Port Authority) और ओडिशा में पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण (Paradip Port Authority)| राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन और उसके व्युत्पन्नों के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है|

  • 7

    भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य राजदूत दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया गया है|

    हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने दीपिका पादुकोण को भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य राजदूत (Mental Health Ambassador) के रूप में नियुक्त किया है| लाइवलवलाफ की संस्थापक, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुँच को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेंगी|

  • 8

    द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंड 2025' का चौथा संस्करण पर्थ में आयोजित किया जा रहा है|

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंड 2025 (India- Australia joint military Exercise AUSTRAHIND 2025)' का चौथा संस्करण 13 से 26 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्थित इरविन बैरक (Irwin Barracks, Perth, Australia) में आयोजित किया जाएगा| इसमें गोरखा राइफल्स की एक बटालियन के नेतृत्व 120 कर्मियों वाली एक भारतीय सेना की टुकड़ी भाग लेगी|

  • 9

    मंगोलिया देश के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना भारत यात्रा पर आएँगे|

    मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना (President of Mongolia Khurelsukh Ukhnaa) एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 13 अक्टूबर से भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर आएंगे| राष्ट्राध्यक्ष के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है| भारत और मंगोलिया ने 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे|

  • 10

    महिला वनडे में 5000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना बनी है|

    भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के महिला वनडे विश्व कप 2025 मैच के दौरान वनडे में 5000 रन पूरे किए. जिस से वह महिला वनडे (women’s ODIs) में 5000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई है| 29 वर्षीय स्मृति मंधाना ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे तेज़ खिलाड़ी भी बनीं, उन्होंने यह उपलब्धि 112 पारियों और 5569 गेंदों में हासिल किया| पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम 7805 रन हैं और वह वर्तमान में इस प्रारूप के इतिहास में शीर्ष स्कोरर हैं|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top