12 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

12 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, भारत में 2024 में गूगल पर “मेरे आस-पास” श्रेणी में सबसे ज्यादा ट्रेंड किये जानेवाला टॉपिक कौन सा रहा? AQI
  2. हाल ही में, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने किस देश की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया है? अमेरिका
  3. हाल ही में, मोहम्मद अल-बशीर को किस देश के अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? सीरिया
  4. हाल ही में माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह कहाँ स्थित है? फिलीपींस
  1. हाल ही में, विष्णुकांत शास्त्री रचना-संचयन पुस्तक का विमोचन किसने किया? धर्मेंद्र प्रधान
  2. वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना की शुरुआत कब से की जायेगी? 1 जनवरी 2025
  1. हाल ही में, किस देश की राइस वाइन “साके” को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया है? जापान
  2. हाल ही में, जॉन ड्रामानी महामा किस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने हैं? घाना
  3. हाल ही में, भारत की महिला अंडर-20 और अंडर-17 राष्ट्रीय टीमों का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है? जोआकिम एलेक्जेंडरसन
  4. हाल ही में, पहला भारत-नेपाल पर्यटन सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? काठमांडू

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    भारत में 2024 में गूगल पर "मेरे आस-पास" श्रेणी में सबसे ज्यादा ट्रेंड किया जाने वाला टॉपिक AQI रहा|

    भारत में 2024 में गूगल पर "मेरे आस-पास" श्रेणी में सबसे ज्यादा सर्च किये जानेवाला टॉपिक AQI near me (मेरे आस-पास AQI) रहा|

    शीर्ष ट्रेंडिंग खोजा गया टॉपिक-

    समग्र श्रेणी में-  इंडियन प्रीमियर लीग

    व्यक्तियों की श्रेणी में- विनेश फोगाट

  • 2

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया है|

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council (ICC)) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NLC) को बैन कर दिया है| ICC के नियम के अनुसार लीग में खेलने वाली हर टीम की प्लेइंग इलेवन में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने चाहिए, लेकिन कई मैचों में 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को उतारा गया था|

  • 3

    मोहम्मद अल-बशीर को किस देश के अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में सीरिया को नियुक्त किया गया है|

    सीरिया में राष्‍ट्रपत‍ि बशर अल-असद को सत्ता से हटाने वाले विद्रोही गुटों ने मोहम्मद अल-बशीर (Mohammed al-Bashir) को अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| वह 1 मार्च, 2025  तक अंतरिम सरकार का नेतृत्‍व करेंगे।

  • 4

    माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह फिलीपींस में स्थित है|

    फिलीपींस के नीग्रोस द्वीप क्षेत्र में स्थित माउंट कनलाओन ज्वालामुखी (Mount Kanlaon Volcano) में विस्फोट हुआ है|जिसके चलते लगभग 87 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है|

  • 5

    विष्णुकांत शास्त्री रचना-संचयन पुस्तक का विमोचन धर्मेंद्र प्रधान ने किया|

    केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में विष्णुकांत शास्त्री रचना-संचयन पुस्तक का विमोचन किया. इसका प्रकाशन साहित्‍य अकादमी ने किया है|

    रचना-संचयन के संपादक डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी है|

    विष्णुकांत शास्त्री हिन्दी साहित्यकार, शिक्षविद और  राजनेता थे।

  • 6

    वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से की जायेगी|

    विद्वानों के शोध लेखों और जर्नल प्रकाशन तक देशव्यापी पहुँच प्रदान करने के लिए वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना (One Nation One Subscription scheme) की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से की जायेगी| इस केंद्रीय क्षेत्र योजना के लिए  2025 से 2027 की अवधि के लिए कुल लगभग 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है|

    उद्देश्य: सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, शोध संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं में अनुसंधान व नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना

    वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना में कुल 30 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पत्रिका प्रकाशकों  को शामिल किया गया है। इन प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित लगभग 13,000 ई-पत्रिकाएँ (e-journals) 6,300 से अधिक सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और केंद्र सरकार के अनुसंधान एवं विकास संस्थानों  में उपलब्ध होंगी|

  • 7

    जापान की राइस वाइन "साके" को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया है|

    जापान की पारंपरिक चावल की शराब, साके (sake), को आधिकारिक तौर पर यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची (UNESCO's Intangible Cultural Heritage of Humanity list) में शामिल किया गया है|

  • 8

    जॉन ड्रामानी महामा घाना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने हैं|

    पद के उम्मीदवार जॉन ड्रामानी महामा (John Dramani Mahama) ने घाना के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की| जॉन ड्रामानी महामा 7 जनवरी, 2025 को शपथ लेने के बाद घाना (Ghana) के 9वें राष्ट्रपति बनेंगे|

  • 9

    भारत की महिला अंडर-20 और अंडर-17 राष्ट्रीय टीमों का मुख्य कोच जोआकिम एलेक्जेंडरसन को नियुक्त किया गया है|

    अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) ने स्वीडिश कोच जोआकिम एलेक्जेंडरसन (Swedish coach Joakim Alexandersson) को भारत की महिला अंडर-20 और अंडर-17 राष्ट्रीय टीमों का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

  • 10

    पहला भारत-नेपाल पर्यटन सम्‍मेलन काठमांडू में आयोजित किया गया है|

    10 दिसंबर 2024 को पहला भारत-नेपाल पर्यटन सम्‍मेलन (India-Nepal Tourism Meet) काठमांडू, नेपाल में  आयोजित किया गया| इस सम्‍मेलन का आयोजन काठमांडू में भारतीय दूतावास ने नेपाल पर्यटन बोर्ड के सहयोग से किया|

    उद्देश्य: महाकुंभ 2025 मेले का प्रचार-प्रसार और भारत और नेपाल के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *